scorecardresearch
 

Ind vs SL 2nd Test: भारतीय बॉलर्स के सामने श्रीलंकाई टीम पस्त, बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर 82 रन है. साल 1990 में चंडीगढ़ में आयोजित मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में यह स्कोर बनाया था.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah (bcci)
Jasprit Bumrah (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-SL के बीच बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट
  • श्रीलंका की पहली पारी 109 रनोंं पर ढेर

Ind vs SL 2nd Test: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. भारतीय टीम को मोहाली टेस्ट मैच में बड़ी जीत हासिल हुई थी. ऐसे अब दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय टीम श्रीलंका का सफाया करना चाहेगी. वैसे भी, इस साल घरेलू जमीं पर टीम इंडिया का यह आखिरी टेस्ट मुकाबला है.

इस मुकाबले के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम की पहली पारी महज 109 रनोंं पर ढेर हो गई. इसके साथ ही दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल में भारत के खिलाफ टेस्ट इतिहास में श्रीलंका का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है.

भारत के खिलाफ श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर 82 रन है. साल 1990 में चंडीगढ़ में आयोजित मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में यह स्कोर बनाया था. उस इनिंग्स में भारत के लिए वेंकटपति राजू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह खिलाड़ियों को आउट किया था.

क्लिक करें: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन गिरे इतने विकेट कि टूट गया 16 साल का रिकॉर्ड 

बुमराह ने चटकाए पांच विकेट

श्रीलंका को 109 रनोंं पर समेटने में जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही. इस तेज गेंदबाज ने 24 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का यह भारतीय जमीं पर पहला और ओवरऑल आठवां पांच विकेट हॉल रहा. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए. श्रीलंका के 109 रनोंं पर ढेर होने के चलते भारत को 143 रनोंं की अहम बढ़त मिली.

Advertisement

भारत ने बनाए थे 252 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रनोंं का स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर ने 92, ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रनोंं का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं धनंजय डि सिल्वा को दो और सुरंगा लकमल को एक सफलता हासिल हुई.

भारत के खिलाफ SL के न्यूनतम स्कोर:
82 चंडीगढ़ 1990
109 बेंगलुरु 2022
119 अहमदाबाद 1994
134 कोलंबो पीएसएस 2015


 

Advertisement
Advertisement