scorecardresearch
 

ये रहे एशियन ब्रैडमैन! जिनके कारनामे से दंग रह गया था क्रिकेट जगत

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 25 बल्लेबाजों ने शतकों का शतक पूरा किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 100 या इससे ज्यादा शतक जमाने वालों की लिस्ट में एक ही एशियाई बल्लेबाज का नाम शामिल है.

Advertisement
X
Zaheer Abbas (Getty)
Zaheer Abbas (Getty)

  • पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का आज जन्मदिन
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एशियाई क्रिकेटर

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 25 बल्लेबाजों ने शतकों का शतक पूरा किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 100 या इससे ज्यादा शतक जमाने वालों की लिस्ट में एक ही एशियाई बल्लेबाज का नाम शामिल है. जी हां ! बात हो रही है पाकिस्तान के महान बल्लेबाज और 'एशियन ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर जहीर अब्बास की, जिन्होंने 108 शतक लगाए. सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी इस जादुई आंकड़े को छू नहीं पाए. उन दोनों के नाम 81-81 शतक हैं.

सियालकोट में जन्मे जहीर अब्बास आज (24 जुलाई) 73 साल के हो गए. जहीर ने 459 फर्स्ट क्लास मैचों में 108 शतक और 158 अर्धशतक जमाए. कहा जाता है कि आंखें कमजोर होने की वजह से उन्होंने करियर के अधिकांश समय चश्मा पहनकर बल्लेबाजी की और अपने खूबसूरत कवर ड्राइव से गेंदबाजों के होश उड़ाए. उन्होंने 1969 में टेस्ट डेब्यू (न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में) किया और दूसरे ही टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम) में डबल सेंचुरी (274 रन) ठोक दी, जो 16 साल के टेस्ट करियर (78 टेस्ट) में उनका उच्चतम स्कोर रहा.

Advertisement

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जहीर अब्बास के चार मैच ऐसे रहे, जब उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया और उसी मैच की दूसरी पारी में भी शतक बना दिया. ऐसी करिश्माई बल्लेबाजी करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं. मजे की बात है कि उन 8 पारियों में वह नाबाद रहे.

टीम- ग्लूस्टरशायर विरुद्ध सरे- 216 *, 156 * रन (The Oval, 1976)

टीम- ग्लूस्टरशायर विरुद्ध केंट- 230 *, 104 * रन (Canterbury, 1976)

टीम- ग्लूस्टरशायर विरुद्ध ससेक्स - 205 *, 108 * रन (Cheltenham, 1977)

टीम- ग्लूस्टरशायर विरुद्ध समरसेट -215 *, 150 * रन (Bath, 1981)

za_755_072420073843.jpgजहीर अब्बास (Getty)

टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो जहीर ने अपनी धरती पर भारत के खिलाफ खूब रन बटोरे. उन्होंने 11 टेस्ट में 158.55 की औसत से 1,427 रन बनाए, जिसमें उनके 6 शतक हैं. लेकिन जब भारत की धरती पर खेलने की बारी आई, तो उनका बल्ला खामोश रहा और वह 8 टेस्ट मैचों में 28.45 के एवरेज से 313 रन ही बना पाए, जिसमें कोई शतक नहीं है.

Advertisement

जहीर ने 5 अंतरराष्ट्रीय (टेस्ट+ वनडे) पारियों में लगातार शतक जमाए. वह ऐसा करने वाले एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) के बाद दूसरे बल्लेबाज रहे. जहीर के ये सभी शतक 1982-83 में भारत के खिलाफ घरेलू सीजन में आए थे. एवर्टन वीक्स की बात करें, तो 1948 में उनके लगातार पांचों शतक (विरुद्ध- इंग्लैंड 1, भारत 4) टेस्ट मैच में आए थे.

जहीर अब्बास FACT -

जहीर अब्बास का पूरा नाम सैयद जहीर अब्बास किरमानी है, लेकिन उन्होंने बीच के हिस्से का ही इस्तेमाल किया, सैयद और किरमानी का नहीं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर का नाम सैयद किरमानी है (सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी).

जहीर अब्बास ने अपनी कजिन नसरीन से शादी की थी. इसके बाद ग्लूस्टरशायर के लिए इंग्लिश काउंटी खेलने को दौरान उनकी भारतीय युवती रीता लूथरा से मुलाकात हुई, जो उन दिनों इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थी. कई सालों की दोस्ती के बाद दोनों ने 1988 में शादी कर ली. शादी के बाद रीता ने इस्लाम कबूला और वो समीना अब्बास बन गईं. यह भी कहा जाता है कि रीता लूथरा के पिता केसी लूथरा जहीर के पिता के दोस्त थे.

Advertisement
Advertisement