scorecardresearch
 

आईसीसी ने दोबारा जांच में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को दी क्लीन चिट

आईसीसी ने शुक्रवार को बताया कि दोबारा से हुई जांचों में नरेन के बॉलिंग एक्शन को सही पाया गया और यह ऑफ स्पिनर अब इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बॉलिंग कर सकता है.

Advertisement
X
संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते लगा था सुनील नरेन पर बैन
संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते लगा था सुनील नरेन पर बैन

आईसीसी ने वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन पर लगा प्रतिबंध हटाते हुए उन्हें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बॉलिंग करने की अनुमति दे दी है.

सही पाया गया नरेन का एक्शन
आईसीसी ने शुक्रवार को बताया कि दोबारा से हुई जांचों में नरेन के बॉलिंग एक्शन को सही पाया गया और यह ऑफ स्पिनर अब इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बॉलिंग कर सकता है. आईसीसी की जांच में ये बात सामने आई कि बॉलिंग करते वक्त सुनील नरेन की कोहनी निर्धारित 15 डिग्री के अंदर ही घूमती है.

दोबारा भी हो सकती है शिकायत
गौरतलब है कि जिन बॉलर्स की संदेहास्पद बॉलिंग एक्शन के लिए शिकायत होती है उनके रिव्यू के लिए आईसीसी ने कोहनी मोड़ने की अधिकतम सीमा 15 डिग्री कर रखी है. हालांकि आईसीसी द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद भी अंपायरों को अगर उनका एक्शन संदिग्ध लगता है तो वो उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं. नरेन के बॉलिंग एक्शन का दोबारा से टेस्ट चेन्नई की श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी में कराया गया.

Advertisement
Advertisement