scorecardresearch
 

NZ vs SA, 2nd Test: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का पलटवार, न्यूजीलैंड को 198 रनों से पीटा

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में 198 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की. कैगिसो रबाडा उनके हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
X
South Africa Cricket Team (Getty)
South Africa Cricket Team (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रीका ने लिया पहले टेस्ट में हार का बदला
  • दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 198 रनों से हराया
  • दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबर

पहले टेस्ट में बुरी तरह पिटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की. क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेले गए दोनों मुकाबलों में सीरी ड्रॉ रही. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंज को 198 रनों से हराकर जीत दर्ज की. पहले टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 206 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी कर दोनों पारियों में 300 से ज्यादा का स्कोर कर कीवी टीम पर दबाव बनाया. 

सैरेल इर्वी के शतक ने दिया हौसला

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए सैरेल इर्वी (108) ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, जिसके बाद दूसरे दिन के पहले सेशन में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 364 रनों पर समेट दिया. अफ्रीका को इस स्कोक तक पहुंचाने में सैरैल इर्वी के बाद निचले क्रम में मार्क जेनसेन (37) और केशव महाराज (36) के बीच 9वें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की अहम भूमिका रही. 

दक्षिण अफ्रीका के इस बड़े स्कोर के बाद उनके गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया और न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को बड़ी साझेदारी का कोई भी मौका नहीं दिया. कीवी टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों में सिर्फ हेनरी निकोल्स ही 39 रनों तक पहुंच पाए, कैगिसो रबाडा और मार्को जेनसेन ने कुल 9 विकेट झटककर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत कर दी. हालांकि कीवी टीम के लिए डैरिल मिचेल (60) ने और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (120) ने शतकीय पारी खेल दक्षिण अफ्रीकी बढ़त को कम (71 रन) करने का प्रयास किया. 

Advertisement

दूसरी पारी में काइल वेरीन ने संभाला मोर्चा 

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, लेकिन चौथे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरीन (136) ने शतक जड़कर एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. वेरीन ने वायन मुल्डर और कैगिसो रबाडा के साथ साझेदारियां कर दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को एक बार फिर से 350 के पार पहुंचा दिया, जिसकी बदौलत कीवी टीम को चौथी पारी में 426 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला. 

इस लक्ष्य के सामने कीवी टीम दबाव में दिखी. डेवोन कॉन्वे (92) के अलावा कोई और बल्लेबाज लबे वक्त तक क्रीज पर नहीं टिक सका और अंत में न्यूजीलैंड को 198 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा, मार्को जेनसेन और केशव महाराज ने 3-3 विकेट लिए, वहीं, लूथो सिपमला ने 1 विकेट अपने नाम किया. रबाडा को मुकाबले में 8 विकेट लेने और दूसरी पारी में 47 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. 

 

Advertisement
Advertisement