NZ vs NED LIVE Score, World Cup 2023 New Zealand vs Netherlands: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का विजयरथ जारी है. टीम ने अपना दूसरा मुकाबला सोमवार (9 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेला, जिसमें 99 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला खेला था.
उस ओपनिंग मुकाबले में पिछली बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. लगातार दो मैच जीतने के साथ ही कीवी टीम काफी आत्मविश्वास से भरी दिख रही है. अब न्यूजीलैंड को अपना तीसरा मैच 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेलना है.
न्यूजीलैंड ने इस तरह नीदरलैंड्स को पटका
323 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स टीम की शुरुआत सधी हुई रही थी. लेकिन टीम की सबसे बड़ी कमजोरी लगातार अंतराल में विकेट गंवाना रहा है. टीम के लिए एक भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई. पूरी टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई और मुकाबला गंवा दिया.
नीदरलैंड्स के लिए कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स ने 30 रन बनाए. जबकि न्यूजीलैंड टीम के लिए लेफ्ट-आर्म स्पिनर मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए. मैट हेनरी ने 3 सफलताएं हासिल कीं.
नीदरलैंड्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (322/7)
पहला विकेट- विक्रमजीत सिंह 12 रन (21/1)
दूसरा विकेट- मैक्स ओ डॉड 16 रन (43/2)
तीसरा विकेट- बास डी लीडे 18 रन (67/3)
चौथा विकेट- तेजा निदामानुरु 21 रन (117/4)
5वां विकेट- कॉलिन एकरमैन 69 रन (157/5)
छठा विकेट- स्कॉट एडवर्ड्स 30 रन (175/6)
7वां विकेट- रोएलोफ वैन डर मेर्व 1 रन (181/7)
8वां विकेट- रयान क्लेन 8 रन (198/8)
9वां विकेट- साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 29 रन (218/9)
10वां विकेट- आर्यन दत्त 11 रन (223/10)
यंग और रवींद्र ने खेली ताबड़तोड़ पारी
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत चौंकाने वाली रही और शुरुआती तीन ओवर उसने मेडन खेले. इसके बाद विल यंग और डेवोन कॉन्वे ने गियर बदलकर रनों का अंबार लगा दिया. दोनों के बीच 67 रनों की पार्टनरशिप हुई. कॉन्वे को रोएलोफ वैन डर मर्व ने बास डी लीडे के हाथों कैच आउट कराया.
कॉन्वे ने 40 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. कॉन्वे के आउट होने के बाद विल यंग ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 77 रन जोड़े. यंग ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 80 गेंदों पर 70 रन बनाए. यंग को पॉल वैन मीकेरेन ने बास डी लीडे के हाथों कैच कराया.
यंग के आउट होने के बाद रवींद्र और डेरिल मिचेल ने मिलकर 41 रनों की उपयोगी साझेदारी की. रवींद्र ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 51 रन बनाए. वहीं मिचेल ने 47 गेंदों पर 48 रनों का योगदान दिया, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. मिचेल-रवींद्र के बाद कप्तान टॉम लैथम ने मोर्चा संभाला.
सेंटनर ने खेली तूफानी पारी
लैथम ने 46 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा. अंतिम ओवरों में मिचेल सेंटनर ने भी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए नाबाद 36 रन बना डाले. सेंटनर ने 17 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्का लगाया. बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 322 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. नीदरलैंड्स की ओर से रोएलोफ वैन डर मर्व, पॉल वैन मीकेरेन और आर्यन दत्त ने दो-दो विकेट लिए. बास डी लीडे को भी एक सफलता हासिल हुई.
न्यूजीलैंड के ऐसे गिरे विकेट्स: (322/7)
• पहला विकेट- डेवोन कॉन्वे 32 रन (67/1)
• दूसरा विकेट- विल यंग 70 रन (144/2)
• तीसरा विकेट- रचिन रवींद्र 51 रन (185/3)
• चौथा विकेट- डेरिल मिचेल 48 रन (238/4)
• पांचवां विकेट- ग्लेन फिलिप्स 4 रन (247/5)
• छठा विकेट- मार्क चैपमैन 5 रन (254/6)
• सातवां विकेट- टॉम लैथम 53 रन (293/7)
पहले मुकाबले में इंग्लैंड को दी थी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार आगाज करते हुए अपने पहले मुकाबले में गत चैम्पियन इंग्लैंड को मात दी थी. उस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने यादगार शतक लगाए थे. दूसरी ओर नीदरलैंड्स को पाकिस्तान के खिलाफ 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में भी नियमित कप्तान केन विलियमसन के बगैर उतरी.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोएलोफ वैन डर मेर्व, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.