scorecardresearch
 

New Zealand Squad ODI World Cup: वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कप्तान केन विलियमसन की वापसी, ये स्टार प्लेयर हुआ बाहर

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है. कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे, जो चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं. विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी.

Advertisement
X
New Zealand Players
New Zealand Players

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. इस मेगा इवेंट के लिए अब न्यूजीलैंड की टीम का भी ऐलान हो गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने 11 सितंबर (सोमवार) को अपनी टीम का ऐलान किया. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे, जो चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं. विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी.

फिन एलन को जगह नहीं

स्क्वॉड में ओपनर बल्लेबाज फिन एलन को जगह नहीं मिली है, जो काफी चौंकाने वाला फैसला रहा. हालांकि भारतीय मूल के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रवींद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में तीन विकेट चटकाए थे. यही नहीं हॉन्ग कॉन्ग के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके मार्क चैपमैन को भी चुना गया है. तेज गेंदबाजों काइल जेमिसन और एडम मिल्ने के साथ-साथ विकेटकीपर टिम सेफर्ट को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है.

वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया कि टीम का चयन करते समय उन्हें कुछ कठिन फैसले लेने पड़े. स्टीड ने कहा, 'मैं चुने गए 15 खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं. कुछ कठिन फैसले लिए गए हैं और कुछ खिलाड़ी निराश होंगे. हमारे लिए महत्वपूर्ण चीज स्क्वॉड के लिए सही कॉम्बिनेशन की तलाश करना रहा.'

Advertisement

न्यूजीलैंड की टीम 29 सितंबर को पाकिस्तान और दो अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. इसके तीन दिन बाद वह अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये टीमें भी हो चुकी हैं घोष‍ित

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, म‍िशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क

टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डुसेन.

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

Advertisement

नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोएलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement