ICC Monthly Awards: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दिसंबर महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के करिश्माई स्पिनर एजाज पटेल प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं. एजाज ने पिछले साल दिसंबर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ पारी में सभी 10 विकेट झटक लिए थे.
एजाज के अलावा भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. लेकिन अपने अविश्वसनीय उपलब्धि के दम पर उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एजाज पटेल को मौका नहीं मिला.
एजाज ने पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 14 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में सभी 10 शामिल थे. इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजाज इंग्लैंड के जिम लेकर और भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. मुंबई में जन्मे एजाज ने टेस्ट टीम के साथ अपने पहले भारत दौरे पर अपने जन्मस्थान में कदम रखा था.
एजाज ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन का अंत चार भारतीय बल्लेबाजों को आउट करके किया. फिर अगले दिन पहले सत्र में बैक-टू-बैक गेंद पर विकेट्स चटकाए, हालांकि उन्हें हैट्रिक से वंचित कर दिया गया था. बाद में एजाज ने बाकी के विकेट झटककर पारी में 10 विकेट हॉल पूरा किया. एजाज की उपलब्धि पर भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्रसन्नता जाहिर की थी.
उस टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद एजाज ने कहा था, 'व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन के सबसे महान क्रिकेट दिनों में से एक है और शायद यह हमेशा रहेगा.'
दिसंबर के लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य जेपी डुमिनी ने इस उपलब्धि की सराहना की है. डुमिनी ने कहा, 'क्या ऐतिहासिक उपलब्धि है! एक पारी में 10 विकेट लेना एक ऐसा कारनामा है जिसका जश्न मनाया जाना चाहिए. इसमें कोई शक नहीं कि एजाज का प्रदर्शन एक ऐसा माइलस्टोन है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा.'