scorecardresearch
 

मौका मौका का नया ऐड: क्योंकि यह वर्ल्ड कप नहीं, इंडिया बनाम वर्ल्ड है

भारत बनाम बांग्लादेश वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल से ठीक पहले नया 'मौका मौका' ऐड आ गया है. इस बार ऐड में एक नया ट्विस्ट डाला गया है. बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा भी इस ऐड में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Mauka Mauka
Mauka Mauka

भारत बनाम बांग्लादेश वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल से ठीक पहले नया 'मौका मौका' ऐड आ गया है. इस बार ऐड में एक नया ट्विस्ट डाला गया है. बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा भी इस ऐड में नजर आ रहे हैं.

इस विज्ञापन की थीम 'भारत बनाम दुनिया' रखी गई है. एक तरफ संजय मिश्रा की अगुवाई वाले भारतीय समर्थक हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान का वही चर्चित फैन दूसरी टीमों के फैन्स के साथ है. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर म्यूजिकल बाण छोड़े जा रहे हैं. इसे देखकर आपको फिल्म 'पड़ोसन' के महमूद बनाम संजय दत्त मुकाबले की भी याद आएगी. संजय मिश्रा हमेशा की तरह शानदार लग रहे हैं.

भारत गुरुवार सुबह 9 बजे बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेगा. टीम इंडिया जीती तो वर्ल्ड कप में यह उसकी लगातार 11वीं जीत होगी.

Advertisement
Advertisement