scorecardresearch
 

Netherlands vs Bangladesh, World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने कर दिया एक और उलटफेर, बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर!

क्रिकेट वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच टक्कर हुई. इस मैच में नीदरलैंड्स ने 87 रनों से जीत हासिल की. नीदरलैंड्स ने इस वर्ल्ड कप में दूसरा बड़ा उलटफेर किया है. इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका को भी पराजित किया था.

Advertisement
X
NED Team
NED Team

NED vs BAN LIVE Score, World Cup 2023 Netherlands vs Bangladesh: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को नीदरलैंड्स ने 87 रनों से हरा दिया है. 230 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 42.2 ओवर्स में 142 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड्स ने इस वर्ल्ड कप में दूसरा बड़ा उलटफेर किया है. इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से पराजित किया था.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की जीत की हीरो तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन रहे जिन्होंने चार खिलाड़ियों को आउट किया. बास डी लीडे को दो, जबकि आर्यन दत्त, कॉलिन एकरमैन और लोगान वैन बीक ने एक-एक विकेट हासिल हुआ. देखा जाए तो बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 35 रनों के पार नहीं पहुंच पाया. मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35, वहीं मुस्तफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह ने 20-20 रन बनाए.

मौजूदा विश्व कप में बांग्लादेश की यह छह मैचों में यह पांचवीं हार रही और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. दूसरी ओर नीदरलैंड्स की छह मैचों में यह दूसरी जीत रही. बांग्लादेश अंकतालिका में अब नौवें, वहीं नीदरलैंड्स आठवें स्थान पर है. साउथ अफ्रीका पहले और भारत दूसरे पायदान पर है.

Advertisement

Points Table

बांग्लादेश की पारी की हाइलाइट्स: (142/10, 42.2 ओवर्स)
पहला विकेट: लिटन दास (3) आउट आर्यन दत्त, 19/1
दूसरा विकेट: तंजीद हसन (15) आउट लोगान वैन बीक, 19/2
तीसरा विकेट: नजमुल हुसैन शंतो (9) आउट पॉल वैन मीकेरेन, 45/3
चौथा विकेट: शाकिब अल हसन (5) आउट पॉल वैन मीकेरेन, 63/4
पांचवां विकेट: मेहदी हसन मिराज (35) आउट बास डी लीडे, 69/5
छठा विकेट: मुश्फिकुर रहीम (1) आउट पॉल वैन मीकेरेन, 70/6
सातवां विकेट: महेदी हसन (17) रनआउट बास डी लीडे, 108/7
आठवां विकेट: महमूदुल्लाह (20) आउट बास डी लीडे, 113/8
नौवां विकेट: मुस्तफिजुर रहमान (20) आउट कॉलिन एकरमैन, 142/9
दसवां विकेट: तस्कीन अहमद (11) आउट पॉल वैन मीकेरेन, 142/10

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चार रनों तक अपने दो विकेट खो दिए थे. इसके बाद वेस्ले बर्रेसी और कॉलिन एकरमैन ने मिलकर पारी को संभाला. एकरमैन और बर्रेसी के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने फिर वापसी की और विपक्षी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 107 रन कर दिया. यहां से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 78 रनों की साझेदारी करके नीदरलैंड्स को 229 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

स्कॉट एडवर्ड्स ने 89 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं बर्रेसी ने आठ चौके की मदद से 41 और एंगेलब्रेक्ट ने तीन चौके की सहायता से 35 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और महेदी हसन ने दो-दो खिलाड़ियों को चलता किया.

Advertisement

नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स: (229/10, 50 ओवर्स)
पहला विकेट: विक्रमजीत सिंह (3) आउट तस्कीन अहमद, 3/1
दूसरा विकेट: मैक्स ओ डॉड (0) आउट शोरिफुल इस्लाम, 4/2
तीसरा विकेट: वेस्ले बर्रेसी (41) आउट मुस्तफिजुर रहमान, 63/3
चौथा विकेट: कॉलिन एकरमैन (15) आउट शाकिबल अल हसन, 63/4
पांचवां विकेट: बास डी लीडे (17) आउट तस्कीन अहमद, 107/5
छठा विकेट: स्कॉट एडवर्ड्स (68) आउट मुस्तफिजुर रहमान, 185/6
सातवां विकेट: साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट (35) आउट महेदी हसन, 185/7
आठवां विकेट: शारिज अहमद (6) रनआउट महमूदुल्लाह/मुश्फिकुर, 194/8
नौवां विकेट: आर्यन दत्त (9) आउट शोरिफुल इस्लाम, 212/9
दसवां विकेट: पॉल वैन मीकेरेन (0) आउट महेदी हसन, 229/10

नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, वेस्ले बर्रेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शंतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement