इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मुकाबला हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है. लेकिन पंजाब-आरसीबी के बीच खेले गए इस महामुकाबले की चर्चा अब भी नहीं थम रही है. पंजाब के नेहाल की भी खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. 24 वर्षीय इस अनकैप्ड बल्लेबाज ने 16 मैचों में 369 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक, 28 चौके और 21 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 145.85 का रहा, जिससे पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल तक पहुंचने में मदद मिली.
हालांकि, RCB के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नेहाल फ्लॉप रहे और सिर्फ 15 रन ही बना पाए. उन्होंने खुद माना कि उस दिन वह बेहतर खेलते तो शायद टीम ट्रॉफी जीत सकती थी. नेहाल ने एक मीडिया बातचीत में कहा, 'मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं, अगर मैं थोड़ा और तेज खेलता तो मैच हमारी झोली में होता.'
यह भी पढ़ें: 'श्रेयस अय्यर ने मुझे गाली दी, थप्पड़ मारते तो...', पंजाब के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
वहीं, नेहाल ने खुलासा किया कि IPL की शुरुआत में उन्हें लगा ही नहीं था कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे. लेकिन फिर कोच रिकी पोंटिंग से बात हुई और सब कुछ बदल गया. पोंटिंग के साथ अपने रिश्ते पर नेहाल ने कहा, वो सिर्फ कोच नहीं, एक मेंटर की तरह हैं.
नेहाल ने श्रेयस अय्यर को सराहा
श्रेयर अय्यर की तारीफ करते हुए नेहाल ने कहा कि वह सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी एक शानदार लीडर हैं. नेहाल ने कहा कि उनका एक स्टेटमेंट मेरे दिल को छू गया- 'खुद को इतना उपलब्ध मत बनाओ कि लोग आपको हल्के में लेने लगें.' वहीं, विराट कोहली से मुलाकात पर उन्होंने बताया, “मैंने उन्हें सिर्फ बधाई दी और कहा कि क्या वह मेरे परिवार से मिल सकते हैं. वह जीत के बाद बहुत खुश थे, इसलिए मैंने उन्हें ज्यादा परेशान नहीं किया.”
T20 को बल्लेबाजों का खेल कहे जाने पर नेहाल ने कहा कि यह पूरी तरह सही नहीं है. “बुमराह, अर्शदीप, क्रुणाल पंड्या जैसे गेंदबाज आज भी लगातार अच्छा कर रहे हैं. यह खेल मानसिकता और आत्मविश्वास का है.