scorecardresearch
 

लाइव मैच में बवाल, फैन्स ने किया नाज़ी सैल्यूट, क्वीन के निधन पर भी कमेंट

क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद कई मैचों को रद्द किया गया था, अब फैन्स द्वारा इसका विरोध किया गया है. चैम्पियंस लीग के एक मैच में कुछ फैन्स बैनर्स के साथ पहुंचे थे, जबकि एक मैच में नाज़ी सैल्यूट किया गया जिसके कारण यह विवादों में है.

Advertisement
X
Football Match Poster
Football Match Poster

चैम्पियंस लीग में मंगलवार को काफी बवाल देखने को मिला, मैदान में खेल से लेकर फैन्स के बर्ताव तक में काफी विवाद हुआ. फ्रैंकफर्ट में Marseille और Eintracht Frankfurt के बीच हुए मुकाबले में विवाद तब हुआ जब फैन्स ने यहां पर नाज़ी सैल्यूट करना शुरू कर दिया और स्टैंड्स में हालात बेकाबू हो गए.

स्टैंड्स से फैन्स ने यहां हूटिंग की और नाज़ी सैल्यूट किया. कुछ फैन्स इस दौरान Eintracht Frankfurt क्लब के कपड़े पहने दिखे थे, जिसके बाद क्लब की ओर से माफी मांगी गई और सफाई भी दी गई. क्लब का कहना है कि वह इस सतरह के फैन्स से संबंध नहीं रखते हैं और इस मामले में पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई का समर्थन करते हैं.

बता दें कि चैम्पियंस लीग के दौरान हाल ही में हुए कुछ मैच में इस तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके बाद काफी बवाल भी हुआ है. 


इससे इतर एक अन्य मैच में भी विवादित पोस्टर देखने को मिला. जर्मनी में हुए Bayern Munich-Barcelona मैच के दौरान कुछ फैन्स ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण रद्द हुए मैचों का विरोध किया. फैन्स यहां बड़े-बड़े बैनर्स लेकर पहुंचे थे, जिस पर लिखा था कि किसी रॉयल के निधन की वजह से मैचों को रद्द नहीं किया जाना चाहिए. 

 


आपको बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटेन में होने वाले स्पोर्टिंग इवेंट को एक दिन के लिए टाल दिया गया था, इसके अलावा यूरोप के कुछ देशों ने भी सम्मान के तहत ऐसा किया था. हालांकि, बाद में इंग्लैंड सरकार द्वारा अपील की गई कि खिलाड़ी सिर्फ ब्लैक आर्मबैंड पहनकर भी शोक व्यक्त कर सकते हैं.

Advertisement

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement