एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 3 विकेट झटककर इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी बढ़त दिलाने में कामयाबी हासिल की है. टेस्ट करियर में नाथन लियोन के नाम 400 से ज्यादा विकेट हो गए हैं.
उन्होंने यह मुकाम ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में हासिल किया था. इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में से एक केविन पीटरसन, ऑस्ट्रेलियाई लियोन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सरेंडर करने से खासे नाराज दिखाई दिए.
केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कोई लियोन को बाउंड्री के पार क्यों नहीं पहुंचा पा रहा है. पीटरसन का यह गुस्सा साफ तौर पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए था जो एक के बाद लियोन का शिकार बनते जा रहे थे.
पीटरसन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'कोई लियोन को बाउंड्री के पार पहुंचाएगा? लियोन बिना किसी वैरिएशन के एक फ्लैट पिच पर गेंदबाजी कर रहे हैं'.
कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी पीटरसन के इस रिएक्शन से असहमत नजर आए. दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि लियोन ने शानदार गेंदबाजी की है, उन्होंने एक छोर पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा. उनके अलावा रिकी पोंटिंग ने भी नाथन लियोन का सपोर्ट किया और जब उन्होंने विकेट लिया तो पोंटिंग ने तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है पीटरसन देख रहे होंगे.
लियोन के साथ मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के 4 विकेट झटके. स्टार्क ने गुलाबी गेंद से अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. स्टार्क डे-नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
वहीं नाथन लियोन ने भी वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोश (405 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है. लियोन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 406 विकेट हैं.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 282 रनों की हो गई है. क्रीज पर ओपनर मार्कस हैरिस और नाइटवाचमैन माइकल नेसर मौजूद हैं.