scorecardresearch
 

नाथन लियोन के नाम बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज कंगारू बॉलर की बराबरी की

नाथन लियोन ने हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली के टेस्ट में 355 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. लियोन अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट के मामले में संयुक्त रूप तीसरे सफल गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
Nathan Lyon
Nathan Lyon

नाथन लियोन ने हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली के टेस्ट में 355 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. लियोन अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट के मामले में संयुक्त रूप तीसरे सफल गेंदबाज बन गए हैं.

नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 68 रन पर तीन विकेट लेने के बाद यह उपलब्धि हासिल की. लियोन ने अब तक 88 मैच खेले हैं, जबकि डेनिस लिली ने 70 टेस्ट मैच खेले थे.

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज

1. शेन वॉर्न - 708 विकेट

2. ग्लेन मैक्ग्रा - 563 विकेट

3. डेनिस लिली/नाथन लियोन - 355 विकेट

आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया. आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 258 रनों के जवाब में लंच तक चार विकेट पर 80 रन बना लिए थे और फिर लंच के बाद बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और स्टंप्स की घोषणा कर दी गई.

Advertisement

गौरतलब है कि मैच का पहला दिन भी बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया था. दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम आखिरी सत्र के खत्म होने से कुछ देर पहले ऑल आउट हो गई थी. इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च स्कोर सलामी बल्लेबाज रोनी बर्न्‍स, जिन्होंने 53 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 52 रनों की पारी खेली.

Advertisement
Advertisement