आईपीएल 10 के कोलकाता और पुणे की टीम के बीच हुए मैच में एक दुर्घटना होते-होते रह गई. यह मामला पुणे की टीम के 19वें ओवर का है, जब पुणे के दो बेहतरीन खिलाड़ी आपस में टकरा गए. ये खिलाड़ी थे कैप्टन स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स. गनीमत है कि इन दोनों के बीच हुई टक्कर में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई, वरना यह टक्कर गंभीर हो सकती थी.
आपस में भिड़े स्मिथ -स्टोक्स
पुणे की ओर से 19वां ओवर जयदेव उनादकट को मिला था. उनादकट के ओवर की 5वीं बॉल पर कुल्टर नाइल ने तेज शॉट खेला और गेंद लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच हवा में गई. इसे कैच करने के लिए बेन स्टोक्स अपनी बाईं ओर और स्टीव स्मिथ अपनी दाईं ओर भागे. दोनों खिलाड़ियों का ध्यान गेंद पर ही था, इसलिए दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा. स्टोक्स ने सीमारेखा के पास हवा में उछलकर कैच तो पकड़ लिया, लेकिन कैच पकड़ते ही वह स्टीव स्मिथ से जा टकराए. इस टक्कर की वजह से कैच भी छूट गया और दोनों खिलाड़ी सीमारेखा के पास जाकर गिरे.
इस टक्कर से स्टोक्स तो संभल गए, लेकिन स्मिथ का सर सीमारेखा के बाहर लगे विज्ञापन बोर्ड से जा टकराया. स्टीव कुछ पल के लिए बेसुध होकर लेट गए. अपने कप्तान को दर्द में देखकर स्टोक्स ने डगआउट की ओर मेडिकल टीम से मदद के लिए इशारा भी किया. हालांकि स्टीव ने तुरंत थम्स अप का साइन दिखाकर संकेत दिया कि वह ठीक हैं और फिर उठ खड़े हुए. स्टोक्स के साथ टक्कर और सिर पर लगी चोट से स्टीव का सिर झन्ना गया था.