scorecardresearch
 

नासिर हुसैन बोले- मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने के लिए IPL, टीम इंडिया जिम्मेदार नहीं, ये है विलेन

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला टेस्ट मैच कोरोना के खौफ के कारण रद्द कर दिया गया. टेस्ट मैच के रद्द होने के लिए टीम इंडिया, BCCI और आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की राय अलग है. 

Advertisement
X
Naseer Hussain (Photo-Getty Images)
Naseer Hussain (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के कारण मैनचेस्टर टेस्ट मैच को किया गया रद्द
  • मैच रद्द होने के लिए IPL,BCCI को जिम्मेदार ठहराया जा रहा

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला टेस्ट मैच कोरोना के खौफ के कारण रद्द कर दिया गया. टेस्ट मैच के रद्द होने के लिए टीम इंडिया, BCCI और आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की राय अलग है. 

नासिर हुसैन का कहना है कि टेस्ट मैच के रद्द होने की असली वजह क्रिकेट का चल रहा व्यस्त शेड्यूल है. ना कि भारतीय टीम. उन्होंने कहा कि व्यस्त शेड्यूल के चलते सब बखेड़ा खड़ा हुआ है. उनका ये भी मानना है कि इन सब मामलों में सबसे ज्यादा नुक्सान हमेशा दर्शकों का होता है. जिनके बारे में कोई कभी नहीं सोचता.

नासिर ने डेली मेल के लिए नासिर हुसैन ने लिखा, शुक्रवार को घटी असाधारण घटनाओं की वजह से मुझे जिनके लिए सबसे बुरा लग रहा है वो लोगों का समूह हैं जो ज्यादा सम्मान पाने के हकदार हैं – फैंस. और कहानी का असली विलन भारत नहीं बल्कि क्रिकेट का दयाहीन शेड्यूल है.

नासिर हुसैन ने भारत और इंग्लैंड सीरीज के खत्म होने के चार दिन बाद ही शुरू होने वाले IPL को भी इस फैसले की एक बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा कि जैसे ही पर्यटकों के दल में कोविड घुसा, उसके बाद कुछ फैसले इसी (IPL) टूर्नामेंट को लेकर लिए गए और यह भी याद रखने योग्य बात है कि भारत हमेशा से इस मैच (मैनचेस्टर टेस्ट) के IPL के इतने पास होने को लेकर चिंतित था.

Advertisement

नासिर हुसैन ने आगे बताया कि किस तरह मैच के रद्द होने से या इस तरह के मामलों में सबसे ज्यादा नुक्सान हमेशा फैंस का होता है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की दोपहर को मैंने दक्षिण के लिए एक ट्रैन पकड़ी जो निराश समर्थकों से भरी हुई थी. कुछ घंटों पहले एडिनबर्ग का एक बेचारा आदमी मैदान में मेरे पास आया और मेरे साथ एक फोटो लेने के लिए पूछा. उसने भी वापसी की लम्बी यात्रा की.

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि समर्थक हमेशा आखिरी लोग होते हैं जिनके बारे में हम सोचते हैं. धीमे ओवर-रेट, मैदान में लाइटें होने के बावजूद भी खराब रौशनी की वजह से जल्दी मैच बंद कर देना इसमें एक बात है. निश्चित रूप से उन्हें अपना पैसा वापस मिल जाएगा, लेकिन उन्हें मैच देखने को नहीं मिलेगा. ना ही यात्रा और आवास में हुए खर्चे की प्रतिपूर्ति की जाएगी. साथ ही वो एक बेहतरीन सीरीज का एक रोमांचक अंत भी नहीं देख पाए.

नासिर हुसैन से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और स्टीव हार्मिशन भी इस मामले में अपनी राय रख चुके हैं. दोनों ने ही भारतीय टीम और IPL को इसकी वजह बताया था.

IPL-2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. जिसके लिए खिलाड़ी दुबई पहुंचने लगे हैं. वहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को छह दिन तक क्वारनटीन में रहना होगा जिसके बाद वे अपनी-अपनी टीमों के बायो-बबल के साथ जुड़ सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement