scorecardresearch
 

रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन मुंबई के गेंदबाजों ने किया सौराष्ट्र का बुरा हाल

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के पहले दिन बुधवार को मुंबई ने सौराष्ट्र के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

Advertisement
X
धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के पहले दिन बुधवार को मुंबई ने सौराष्ट्र के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली. मुंबई के तेज गेंदबाजों धवल कुलकर्णी और शार्दुल ठाकुर की अच्छी गेंदबाजी की वजह से पहले दिन सौराष्ट्र की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी.

नहीं चले सौराष्ट्र के बल्लेबाज
सौराष्ट्र की तरफ से अर्पित वासावाडा और निचले क्रम के बल्लेबाज प्रेरक मांकड ही कुछ प्रतिरोध दिखा सके. प्रेरक 55 रनों पर नाबाद लौटे जबकि अर्पित ने 77 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई के गेंदबाजों ने अपने कप्तान आदित्य तारे के फैसले को सही ठहराते हुए सौराष्ट्र की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. उन्होंने सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज अवि बारोट (14) को 22 के कुल स्कोर पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई.

मुंबई की जबरदस्त गेंदबाजी
टीम के खाते में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि शार्दुल ठाकुर ने दूसरे सलामी बल्लेबाज सागर जोगियंत (8) को आउट कर सौराष्ट्र को दूसरा झटका दिया. इसके बाद सौराष्ट्र टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. टीम ने 107 रनों पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे.

Advertisement
अर्पित-मांकड ने की अच्छी बैटिंग
अर्पित वासावाडा (77) ने अपना पहला मैच खेल रहे मांकड के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रनों का साझेदारी कर टीम को संभाला. वासावाडा को कुलकर्णी ने दिन की अंतिम गेंद पर आउट किया. उन्होंने अपनी पारी में 214 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. मांकड अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं. उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 119 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके लगाए हैं. मुंबई की तरफ से कुलकर्णी के अलावा ठाकुर ने दो, अभिषेक नायर और बलविंदर संधू ने एक-एक विकेट लिए

 

Advertisement
Advertisement