scorecardresearch
 

India vs New Zealand: MCA ने एजाज पटेल को सम्मानित किया, कीवी स्पिनर ने भी दिया सरप्राइज गिफ्ट

मुंबई टेस्ट मैच में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने एक पारी में दस विकेट लेकर तहलका मचा दिया. एजाज इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले महज तीसरे गेंदबाज बन गए थे. उनसे पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले को ही यह उपलब्धि नसीब हो पाई थी.

Advertisement
X
Ajaz Patel (@MCA)
Ajaz Patel (@MCA)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई क्रिकेट संघ ने एजाज को किया सम्मानित 
  • एजाज ने भी संग्रहालय के लिए खास उपहार दिया

India vs New Zealand: मुंबई टेस्ट मैच में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने एक पारी में दस विकेट लेकर तहलका मचा दिया. एजाज इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले महज तीसरे गेंदबाज बन गए थे. उनसे पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले को ही यह उपलब्धि नसीब हो पाई थी.

अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सोमवार को न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल को सम्मानित किया.एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल ने एजाज पटेल को स्कोर शीट और एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया.' उन्होंने यह भी बताया कि कीवी स्पिनर ने एमसीए संग्रहालय के लिए कुछ सामान दिए.

एजाज ने भेंट किया स्पेशल गिफ्ट

अधिकारी ने कहा, 'एजाज पटेल ने संग्रहालय के लिए गेंद और टी-शर्ट सौंपी है.’ पटेल ने मुंबई में बचपन में बिताया था और उनके चचेरे भाई उपनगरीय इलाके जोगेश्वरी में रहते हैं.

मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों एवं फैंस का दिल जीत लिया. चौथे दिन मैच की समाप्ति के बाद भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन एजाज को खास तोहफा दिया. अश्विन ने एजाज पटेल को भारत की ओर से एक जर्सी उपहार में दी, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ियों के सिग्नेचर थे.

Advertisement

भारत बना टेस्ट में बॉस

भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट मैच में 372 रनों से करारी शिकस्त दी. यह रनों के लिहाज से विराट ब्रिगेड की सबसे बड़ी जीत रही. इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में फिर एक बार नंबर-1 पर पहुंच गई है. भारत के पास अब 124 रैंकिंग अंक हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भारत से हार के बाद 121 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गई हैं. टीम इंडिया अब इस महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है, जिसके लिए इसी हफ्ते टीम का ऐलान संभव है.


 

Advertisement
Advertisement