पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. वहां पहुचते ही वह जोहानिसबर्ग टेस्ट जीत के जश्न में शामिल हुए. हार्दिक पंड्या ने इस मौके की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. टीम इंडिया ने हिम्मत दिखाते हुए वांडर्रस की जंग जीतने में कामयाबी पाई. सीरीज का नतीजा 2-1 से जरूर मेजबान टीम के नाम रहा, लेकिन विराट ब्रिगेड ने 3-0 क्लीन स्वीप करने का उनका सपना तोड़ दिया.
Amazing last night with the boys ❤️ @imVkohli @yuzi_chahal @klrahul11 @msdhoni pic.twitter.com/HYByhauydQ
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 28, 2018
अब वनडे सीरीज की बारी है. धोनी के साउथ अफ्रीका पहुंचने का साथ ही भारतीय टीम का उत्साह दोगुना हो चुका है. अब विराट कोहली अपने इस पूर्व कप्तान के साथ मेजबान टीम को सीमित ओवरों की सीरीज में मजा चखाने की रणनीति तय करेंगे. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है. इस बार विराट कोहली के सामने वहां पहली बार वनडे सीरीज जीतने की चुनौती है. पिछली बार 2013/14 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 3 मैचों की सीरीज 0-2 से गंवाई थी.
As easy as a Sunday morning. Cheers. pic.twitter.com/AfR8MyyBlS
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 28, 2018
साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्हें वनडे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 102 रनों की दरकार है. सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) के बाद धोनी वनडे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे.