Yuvraj and MS Dhoni: युवराज सिंह और एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के दो लोकप्रिय चेहरे हैं. दोनों क्रिकेटरों ने अपने इंटरनेशनल करियर दौरान एक साथ भारतीय टीम के लिए कई मैच जीते. साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला टी20 विश्व कप विजेता बनने में मदद की. फिर साल 2011 में दोनों ने 28 साल बाद भारतीय टीम को वनडे प्रारूप में वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम रोल अदा किया.
मैदान पर युवराज सिंह और एमएस धोनी के बीच साझेदारी हमेशा देखने लायक रही. 2004-17 के बीच दोनों खिलाड़ियों का भारत के मिडिल ऑर्डर पर पुरजोर दबदबा रहा, खासकर एकदिवसीय मैचों में. जहां युवराज सिंह का करियर 2000 से 2017 तक चला.
वहीं धोनी 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आए और 2019 में आखिरी मुकाबला खेला. अतीत में उनके रिश्तों में कुछ उतार-चढ़ाव भी आए हैं. दोनों के बीच कथित विवादों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि युवराज और धोनी अभी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं.
अब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने पुराने साथी युवराज सिंह से मुलाकात की. युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों को सोफे पर बैठकर आपस में बातचीत करते देखा जा सकता है. उनकी मुलाकात के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. लेकिन यह फोटो कॉमर्शियल शूट का हिस्सा हो सकता है क्योंकि धोनी को हाल ही में आगामी प्रो कबड्डी लीग के विज्ञापन में देखा गया था.
एमएस धोनी आईपीएल 2021 में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को आईपीएल का चैम्पियन बनाया था. आईपीएल के अगले सीजन में भी धोनी चेन्नई की जर्सी में खेलते दिखाई देंगे. युवराज सिंह भी आखिरी बार इस साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दिखाई पड़े थे. उस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की टीम चैम्पियन बनी थी, जिसका हिस्सा युवराज सिंह थे.