बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी टेस्ट विकेटकीपरों के एलीट क्लब में शामिल हो गए. धोनी ने पहले दिन विकेट के पीछे तीन कैच लपके और इसके साथ ही 250 कैच का आंकड़ा पार कर लिया.
इसके अलावा धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैचों का पचासा भी पूरा करने में सफल रहे. धोनी टेस्ट क्रिकेट में 250 या इससे ज्यादा कैच लपकने वाले दुनिया के 7वें विकेटकीपर हैं. फिलहाल धोनी के नाम पर 90 मैचों में 251 कैच दर्ज हैं. कैप्टन कूल ने 37 स्टंपिंग भी की हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैचों का पचासा जड़ने वाले धोनी भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वां टेस्ट मैच खेल रहे धोनी के नाम पर अब तक 51 कैच और 14 स्टंपिंग दर्ज हैं.
गौरतलब है मैच के पहले दिन धोनी ने क्रिस रोजर्स (57), शॉन मार्श (32) और जो बर्न्स (13) के कैच लपके.
इनपुट भाषा से