टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जीवा अपने पापा की गोद में बैठकर उन्हें गाना सुना रही हैं.
जीवा गाना गा रही हैं- 'वी विश यू मेरी क्रिसमस.' धोनी जीवा को देख रहे हैं और जीवा गाते हुए गाड़ी से बाहर की तरफ देख रही हैं. जीवा के इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पंसद कर रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं.
जाहिर है माही ने अपनी बेटी के साथ बहुत ही अच्छे से क्रिसमस मनाया. बता दें कि रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टी-20 मैच के बाद धोनी अपने घर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने बेटी जीवा के साथ क्रिसमस डे एन्जॉय किया.
धोनी 36 की उम्र में 26 साल वालों पर हैं भारी :शास्त्री
इससे पहले 24 दिसंबर को मुंबई में श्रीलंका को टी-20 सीरीज 3-0 से हराने के बाद धोनी सैंटा क्लॉज कैप पहने नजर आए और उन्होंने टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ जम कर मस्ती भी की थी.
बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह 36 की उम्र में 26 साल वालों पर भारी हैं. शास्त्री ने धोनी के आलोचकों के लिए कहा था कि 'क्या वे 36 साल की उम्र में दो रन इतनी तेजी से भाग सकते थे. जब तक वे दो रन लेते, धोनी तीन रन भाग लेता है.