scorecardresearch
 

दुबली-पतली कदकाठी ने बनाया था विकेटकीपर, टीम इंडिया में आए और छा गए धोनी

Dhoni Retirement From International Cricket: रांची के एक साधारण परिवार से आकर क्रिकेट की दुनिया में छा जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जीवन 2004 में टीम इंडिया (Team India) के लिए चयनित होने तक काफी चुनौतियों से भरा रहा है.

Advertisement
X
MS Dhoni Retirement From International Cricket
MS Dhoni Retirement From International Cricket

  • कई बार किया रेलवे के जनरल कोच में सफर
  • टीम में चयन की नहीं मिल सकी थी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अटकलों पर विराम लगा दिया है. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट (Team India) को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले धोनी के संन्यास के साथ ही एक युग का अंत हो गया है. मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी रांची जैसे छोटे से शहर से आने वाले धोनी के बारे में कम लोगों को पता होगा कि उनके दुबली-पतली कद-काठी के कारण उन्हें विकेटकीपर बनना पड़ा.

रांची के एक साधारण परिवार से आकर क्रिकेट की दुनिया में छा जाने वाले धोनी (MS Dhoni) का जीवन 2004 में टीम इंडिया के लिए चयनित होने तक जीवन काफी चुनौतियों से भरा रहा है. वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपनी पुस्तक 'टीम लोकतंत्र' में लिखा है कि बचपन में धोनी ने टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. धोनी दुबले-पतले थे, इसलिए क्रिकेट खेलते समय उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दे दी जाती थी.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खेलते रहेंगे IPL

स्कूल के दिनों में धोनी फुटबॉल और बैडमिंटन में भी दिलचस्पी रखते थे. विकेटों के बीच तेज दौड़ के लिए मशहूर रहे धोनी की तेज रफ्तार के पीछे भी यही कारण माना जाता है. बचपन से ही धोनी छक्के मारने में माहिर थे. धोनी के छक्कों से घरों की खिड़कियों के कांच टूट जाते थे और जब उनसे इस संबंध में पूछा जाता था, तब वे किसी और के पत्थर मारने का बहाना बना देते थे.

जनरल कोच में टॉयलेट के पास बैठकर किया सफर

Mahendra Singh Dhoni जूनियर क्रिकेट के दिनों में कई बार बगैर रिजर्वेशन के ट्रेन के जनरल कोच में भी सफर किया. राजदीप ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि धोनी को कई कई दफे टॉयलेट के आसपास भी सोना पड़ा था. धोनी ने साल 1997 में स्कूल क्रिकेट के एक मैच में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था. तब वे 16 साल के थे. धोनी बाद में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की लोकल टीम में शामिल हो गए थे, जहां उन्हें पहले वेतन के तौर पर 625 रुपये मिले थे.

ऐसा रहा धोनी का टीम इंडिया तक का सफर

धोनी को सीसीएल और बिहार के लिए अंडर-19 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम साल 2000 में मिला, जब उनका चयन रणजी के लिए हुआ. दिलचस्प वाकया यह हुआ कि रांची जैसे शहर का होने के कारण ईस्ट जोन की टीम में अपने चयन की जानकारी धोनी तक नहीं पहुंची. धोनी के दोस्त परमजीत को कोलकाता के किसी दोस्त से इसकी जानकारी हुई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Advertisement

परमजीत ने एक टाटा सूमो गाड़ी किराए पर ली और दो अन्य दोस्तों के साथ धोनी को लेकर कोलकाता के लिए सड़क मार्ग से ही निकल पड़े. धोनी जब कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, टीम अगरतला के लिए रवाना हो चुकी थी. धोनी ने ईस्ट जोन के लिए पहला मैच मिस कर दिया. हालांकि, धोनी इसके बाद वहां पहुंचे और टीम से जुड़े.

Advertisement
Advertisement