दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा कि जब भी वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते थे और उन्हें यहां जो परिवार जैसा माहौल मिला था, ऐसा कहीं और देखने को नहीं मिला.
इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से कहा, ‘मैं जब भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला, हर मैच में मेरे रौंगटे खड़े हो गए. यह सचमुच बहुत विशेष अहसास है. हम टीम के तौर पर इतना अच्छा खेलते थे.’
AnbuDen Lions ft. @ImranTahirSAhttps://t.co/JHWK52veno
Here you go! Catching up with the #ParasakthiExpress is no mean feat! 😅 pic.twitter.com/3NMrBY22Wy
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 29, 2020
ऋषि कपूर के निधन से टूटा PAK क्रिकेटरों का दिल, शोएब अख्तर बोले- जिंदगी दर्द भी दवा भी
तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम जितना अच्छा खेल सकते थे, उतना कोशिश करते और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करते.'
इमरान ताहिर ने कहा, ‘हम एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाते इसलिए यही चीज चेन्नई को विशेष टीम बनाती है.’ उन्होंने कहा, ‘जिस दिन मुझे चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल किया गया, वह मेरी जिंदगी के विशेष क्षणों में से एक था. मैं नहीं जानता था कि मैं विशेष लोगों के साथ खेलने और विशेष टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं.’