scorecardresearch
 

36वें बर्थडे पर धोनी की कुछ यूं हुई केक थेरेपी, वीडियो हुआ वायरल

धोनी ने अपना जन्मदिन भारतीय टीम और पत्नी साक्षी के साथ मनाया. धोनी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और साक्षी के साथ केक काटा.

Advertisement
X
एमएस धोनी
एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बेस्ट फिनिशर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आज 36 साल के हो गए. धोनी के जन्मदिन के मौके पर दुनियाभर से लोग उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. वहीं धोनी ने अपना जन्मदिन भारतीय टीम और पत्नी साक्षी के साथ मनाया. धोनी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और साक्षी के साथ केक काटा. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने वीडियो भी बनाया. हार्दिक पंड्या ने इस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया वैसे ही वो पलभर में ही वायरल हो गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी के केक काटने के दौरान हार्दिक पंड्या और टीम के बाकी खिलाड़ी धोनी को घेर कर खड़े हैं. इस दौरान धोनी केक काटते हैं और सबसे पहला टुकड़ा साक्षी को खिलाते हैं. जैसे ही धोनी साक्षी को केक खिलाते हैं वैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ी तालियां बजाने लगते हैं.

Advertisement

 

Happy birthday mahi bro

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya_official) on

 

इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर मस्ती करते हैं और धोनी के चेहरे पर भी केक लगा देते हैं. हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है, जिसमें धोनी के मुंह पर केक लगा हुआ है.

 

Happy birthday mahi bro

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya_official) on

 

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धोनी के जन्मदिन को खास बना दिया. साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर धोनी को बेहतरीन तोहफा दे दिया है. इसके अलावा भारतीय टीम ने पांचवें और आखिरी वनडे को जीतकर 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाना है.

 

Advertisement
Advertisement