scorecardresearch
 

मैच जीत के बाद धोनी ने परिवार और टीम इंडिया के साथ मनाया अपना बर्थडे

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वो वेस्टइंडीज़ में हैं. आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज़ को हराने के बाद पूरी टीम ने एक साथ धोनी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें धोनी केक काट रहे हैं. वीडियो में टीम के अन्य खिलाड़ियों के अलावा परिवार के भी सदस्य दिख रहे हैं.

Advertisement
X
हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी
हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वो वेस्टइंडीज़ में हैं. आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज़ को हराने के बाद पूरी टीम ने एक साथ धोनी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें धोनी केक काट रहे हैं. वीडियो में टीम के अन्य खिलाड़ियों के अलावा परिवार के भी सदस्य दिख रहे हैं.

Happy birthday mahii bro..

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya_official) on

 

 

इससे पहले शुक्रवार सुबह ही युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग समेत कई सितारों ने धोनी को जन्मदिन की बधाई दी. युवराज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद ट्वीट किया कि जन्मदिन मुबारक मिस्टर हेलिकॉप्टर! केक आपका इंतजार कर रहा है. युवराज के अलावा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी धोनी को जन्मदिन की बधाई दी. सहवाग ने ट्वीट किया कि एक इंसान जिसने भारतीय फैंस को अनगिनत खुशियां मनाने का मौका दिया, उम्मीद है हेलिकॉप्टर और भी उड़े हमारे दिल में जगह बनाता रहे.

Advertisement

आपको बता दें कि दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को 36 साल के हो गए हैं. धोनी पहले ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं इसी वर्ष उन्होंने वनडे-टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी थी.

क्या रहा मैच का हाल

किंग्सटन जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट 205 रन बनाए. लक्ष्य को भारतीय टीम ने 36.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. धवन का विकेट गिरने के बाद आजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला. बाद में रहाणे 39 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कोहली और दिनेश कार्तिक के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई. कोहली 111 रन बनाकर तो कार्तिक 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि रहाणे मैन ऑफ द सीरीज बने.

 

Advertisement
Advertisement