आईसीसी वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से लोगों का दिल जीतने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी बेटी के जन्मदिन पर भावुक हो गए. उन्होंने अपनी बेटी के चौथे जन्मदिन पर एक ट्वीट किया और कहा कि मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए आऊंगा.
मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी को उसके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'बेटी आपकी बहुत याद आ रही है. आप घबराना नहीं, मैं हमेशा आपके साथ हूं. मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए आऊंगा.'
Many many happy returns of the day my little sweetheart 💋🎂🎂🎂🎂🎂missing you so much baby I’m with you always don’t worry I’m coming to meet you soon 💕💕💕#birthday pic.twitter.com/9VQuNXTcV7
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 17, 2019
बता दें कि पत्नी के साथ विवाद के बाद मोहम्मद शमी अपनी बेटी से भी दूर हैं, क्योंकि उनकी बेटी पत्नी हसीन जहां के साथ रहती है. बता दें कि शमी अपनी बेटी को लेकर कई बार ट्वीट कर चुके हैं. यही नहीं, शमी के एक्सिडेंट के बाद उनकी पत्नी बेटी के संग असप्ताल पहुंची थीं. उस समय भी वो अपनी बेटी के साथ खेले थे, लेकिन पत्नी हसीन जहां को देखने और पहचानने से तक इनकार कर दिया था.
Sooo sweet Aairahshami 💞💞💞 pic.twitter.com/4xRlyUS90c
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 25, 2018
उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी बेटी की वीडियो भी ट्वीट की थी, जिसमें उनकी बेटी डांस करती नजर आईं थीं.
My little super star 🌟 #Dancer pic.twitter.com/67hvjwRLvT
— Mohammad Shami (@MdShami11) June 19, 2019
पिछले साल भी उन्होंने ट्वीट कर बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी.
How fast you grow dear, I know one day you will be big enough to change the world and make it a better place. I love you and I hope you get to enjoy your 3rd birthday.Miss you so much 🎂🎂@circleofcricket@DelhiDaredevils@BCCI @ESPNcricinfo @Umeshnni @MdShami11 @TOISportsNews pic.twitter.com/eKnHqVLUeP
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 16, 2018
बेटी के लिए कहा था- मैं पत्नी के साथ बात करने के लिए तैयार हूं
मोहम्मद शमी ने पत्नी से विवाद के बाद कहा था कि हम दोनों और हमारी बेटी की खुशी के लिए सुलह ही एकमात्र रास्ता है. यदि मुझे इस मामले को हल करने के लिए कोलकाता जाना पड़े, तो मैं जाऊंगा. जब भी वह (हसीन जहां) चाहें मैं बात करने के लिए तैयार हूं. हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने कहा था कि हसीन जहां के साथ अब किसी प्रकार का सुलह नहीं हो सकता.
हसीन जहां ने लगाए थे कई आरोप
गौरतलब है कि शमी की पत्नी ने शमी पर विवाहेतर संबंध, घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए. कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद शमी पर आईपीसी की सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
हसीन जहां के इन गंभीर आरोपों के बाद BCCI ने उनका सालाना करार रद्द कर दिया था. हालांकि, बाद में बोर्ड ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए बी-ग्रेड में रखा. इसके बाद शमी ने आईपीएल में धमाल मचाया और फिर आईसीसी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाजी का लोह मनवाया.