scorecardresearch
 

Mohammad Shami: फिर टी-20 वर्ल्डकप खेलेंगे मोहम्मद शमी? ऑस्ट्रेलिया में रफ्तार से बरपाएंगे कहर

टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप में जुट गई है और आखिरी एक महीने में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. वर्ल्डकप से पहले होने वाली दो सीरीज़ में मोहम्मद शमी फिर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी की होगी टी-20 टीम में वापसी (Getty)
मोहम्मद शमी की होगी टी-20 टीम में वापसी (Getty)

एशिया कप खत्म हो गया है और भारतीय टीम ने अगले मिशन की तैयारी शुरू कर दी है. भारत को टी-20 वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलनी है. ऐसे में वर्ल्डकप से पहले किसी भी खिलाड़ी को परखने का यही अंतिम मौका होगा. इसमें एक चौंकाने वाला नाम सामने आ रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेलेक्टर्स मोहम्मद शमी को फिर से टी-20 टीम में शामिल कर सकते हैं, जिन्हें एशिया कप में मौका नहीं दिया गया था. टी-20 वर्ल्डकप और बाकी दोनों सीरीज़ के लिए टीमों का चयन करने के लिए मुंबई में सभी सेलेक्टर्स सोमवार को मिल सकते हैं. टी-20 वर्ल्डकप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाना है. 

पिछले वर्ल्डकप में दिखाई दिए थे शमी

मोहम्मद शमी ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल टी-20 मैच नहीं खेला है. माना जा रहा था कि टीम इंडिया अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनसे आगे की सोच रही है, ऐसे में मोहम्मद शमी सिर्फ वनडे और टेस्ट तक ही सीमित रह सकते हैं.

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम अपनी रणनीति में कई बदलाव करती दिख रही है. अगर जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल की टीम में वापसी होती है और मोहम्मद शमी को भी शामिल किया जाता है, तो टीम इंडिया की पेस बैटरी में फिर से जान लौट सकती है. अभी भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह भी हैं.

मोहम्मद शमी के टी-20 रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 17 इंटरनेशनल मैच में 18 विकेट लिए हैं. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की आलोचना हुई थी, जिसके बाद वह टी-20 टीम से बाहर ही रहे. ऐसे में अगर टी-20 वर्ल्डकप से पहले मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में खिलाया जाता है, तो उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. 

क्या ये होगी वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम?
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल/मोहम्मद शमी
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement