scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को दी जीत की बधाई

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत से फूले नहीं समा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत से फूले नहीं समा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ' ग्रेट परफोर्मेंस, वेल प्लेड, कॉन्ग्रेट्स टीम इंडिया, यू मेक अस प्राउड येट अगेन'. पीएम मोदी ने टीम इंडिया को पाकिस्तान से जीतने के बाद भी बधाई दी.



भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत हासिल की थी. टीम इंडिया की इस जीत पर मेलबर्न से लेकर भारत तक जश्न का माहौल है. दिल्ली समेत देश के कई अन्य शहरों में लोगों ने इस जीत के जश्न में सड़कों पर आतिशबाजी छोड़ी और तिरंगा लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया.

गौरतलब है कि मेलबर्न में हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच भारत ने 130 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. इस मैच में भारत ने अफ्रीकी टीम के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 40.2 ओवरों 177 रन पर ही सिमट गई.

Advertisement
Advertisement