वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत से फूले नहीं समा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ' ग्रेट परफोर्मेंस, वेल प्लेड, कॉन्ग्रेट्स टीम इंडिया, यू मेक अस प्राउड येट अगेन'. पीएम मोदी ने टीम इंडिया को पाकिस्तान से जीतने के बाद भी बधाई दी.
Great performance. Well played. Congrats Team India. You make us proud yet again.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2015