scorecardresearch
 

MLC 2025: फाफ डु प्लेसिस ने 40 की उम्र में रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

डु प्लेसिस MLC के इतिहास में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इससे पहले फिन एलेन और निकोलस पूरन ने दो-दो शतक लगाए थे. टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 223 रन बनाए. डु प्लेसिस की शतकीय पारी में 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे.

Advertisement
X
फाफ डु प्लेसिस ने रचा इतिहास.
फाफ डु प्लेसिस ने रचा इतिहास.

फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के मुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है. टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने MI न्यूयॉर्क के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए. यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है, जबकि पहला शतक उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ जड़ा था.

इस पारी के साथ, डु प्लेसिस 40 साल की उम्र के बाद दो T20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा, यह उनका T20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर आठवां शतक है, जो किसी भी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा है.

T20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक

फाफ डु प्लेसिस - 8 
बाबर आज़म- 7 
माइकल क्लिंगर - 7 
विराट कोहली -5 

यह भी पढ़ें: IPL Auction Faf Du Plessis Sold: विराट कोहली के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की किरकिरी... IPL नीलामी में इतनी कम कीमत में बिके, RCB ने मुंह फेरा

डु प्लेसिस MLC के इतिहास में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इससे पहले फिन एलेन और निकोलस पूरन ने दो-दो शतक लगाए थे. टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 223 रन बनाए. डु प्लेसिस की शतकीय पारी में 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे. डोनोवन फेरेरा ने भी 20 गेंदों पर 53 रन की तेज़तर्रार पारी खेली. न्यूयॉर्क के सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन दिए.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 184/9 रन ही बना सकी. कीरोन पोलार्ड ने 39 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा. आकेल हुसैन को शानदार गेंदबाज़ी (4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. नांड्रे बर्गर (2/40) और मार्कस स्टॉइनिस (2/43) ने भी दो-दो विकेट झटके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement