ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. स्टार्क ने एक ही मैच में दो हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. 23 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज से पहले स्टार्क ने इंग्लैंड को बड़ी चेतावनी दे डाली है. दरअसल, न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए स्टार्क ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय शेफील्ड शील्ड मुकाबले में दो हैट्रिक ली.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर स्टार्क एक ही मैच में दो हैट्रिक लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आरओ जेनकिन्स, अमीन लखानी, टीजे मैथ्यूज, सीडब्ल्यूएल पार्कर, जोगिंदर राव, ए. शॉ और अलबर्ट ट्रॉट के नाम यह कारनामा है. मजे की बात यह है कि जोगिंदर राव (1963-64) और अलबर्ट ट्रॉट (1907) ने मैच की एक ही पारी में दो-दो हैट्रिक ली थी.
He has got it! Unbelievable!!! @mstarc56 has got his second hat-trick of the match to win the game! Fairy tale stuff!
Incredible scenes!
— NSW Blues (@CricketNSWBlues) November 7, 2017
HAT-TRICK! Again! Unreal from @mstarc56.
Watch here: https://t.co/aoG4dpaSh5 #SheffieldShield pic.twitter.com/7pqWgkl6sP
— cricket.com.au (@CricketAus) November 7, 2017
27 साल के स्टार्क ने सिडनी में खेले गए मैच के दूसरे दिन सोमवार को जेसन बेहरेनडॉर्फ (बोल्ड-20), डेविड मूडी (एलबीडब्ल्यू-0) और साइमॉन मैकिन (बोल्ड-0) को लगातार गेंदों में आउट किया. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में स्टार्क ने 56 रन देकर 4 विकेट निकाले.
इसके बाद मंगलवार को 395 रने लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टार्क ने बेहरेनडॉर्फ (कैच-0), मूडी (बोल्ड-0) और जेडब्ल्यू वेल्स (कैच-16) को आउट कर हैट्रिक पूरी की. इस बार स्टार्क ने 41 रन देकर 3 विकेट लिये. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 223 रनों पर सिमट गई. न्यू साउथ वेल्स ने 171 रनों से यह मैच जीत लिया.
Incredible! Twin hat-tricks for @mstarc56 in the Sheffield Shield!
He's in sizzling form ahead of the #Ashes... pic.twitter.com/7Al5aCZXOL
— Cricket Network (@CricketNetwork) November 7, 2017