scorecardresearch
 

मिशेल मैक्लेनघन ने टी20 खेलने के लिए छोड़ा न्यूजीलैंड क्रिकेट का साथ

मिशेल मैक्लेनघन ने टी20 टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ करार खत्म करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
मिशेल मैक्लेनघन
मिशेल मैक्लेनघन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनघन ने अन्य देशों में चल रहे टी20 टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ करार खत्म करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड बोर्ड ने मंगलवार को एक मीडिया रिलीज जारी करके इसकी पुष्टि की है.

मिशेल मैक्लेनघन ने बोर्ड से खुद का करार खत्म करने का अनुरोध किया है. उन्हें इस साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश में भी हिस्सा लेना हैं. मैक्लेनघन को ग्लोबल टी20 लीग के लिए डरबन कलंदर्स ने खरीदा है. 3 नंवबर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट से न्यूजीलैंड के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लंकेट शिल्ड और टी20 सुपर स्मैश पर असर पड़ सकता है.

मैक्लेनघन हाल ही में वेस्टइंडीज के टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया स्टार्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस गेंदबाज ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा मिडलसेक्स, ऑकलैंड एसेज और लंकाशायर के लिए भी वे खेल चुके हैं. यह भी बातें सामने आई है कि बिग बैश लीग में भी एक टीम से उनकी बात चल रही है और इस पर सब कुछ फाइनल होने वाला है.

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट की रिलीज में मैक्लेनघन के हवाले से कहा गया कि खेलने के कुछ नए अवसर आए हैं, जिससे मेरी स्थिति में बदलाव आया है. गौरतलब है कि अन्य देशों के टी20 टूर्नामेंटों में खेलने के लिए इस खिलाड़ी को अपने घरेलू बोर्ड से एनओसी लेने या फिर करार खत्म करने की जरूरत थी. जिसके बाद उन्होंने करार खत्म करने का रास्ता अपनाया है. दक्षिण अफ्रीका में उन्हें खेलते हुए देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement