scorecardresearch
 

कीवी कोच की न्यूजीलैंड को नसीहत- भारतीय हालात में ढलें या कड़े सबक सीखें

न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने अपने खिलाड़ियों को कहा, 'या तो वे जल्दी से हालात के अनुकूल अपने आप को ढाल लें या कड़े सबक सीखने के लिए तैयार रहें.

Advertisement
X
केन विलियमसन और माइक हेसन
केन विलियमसन और माइक हेसन

ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम के साथ 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले ही न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने अपने खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वे या तो जल्दी से हालात के अनुकूल अपने आप को ढाल लें या कड़े सबक सीखने के लिए तैयार रहें.

पीटीआई के मुताबिक, हेसन ने 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए रवाना होने से पहले कहा, भारतीय टीम का अपनी सरजमीं पर पिछले दो-तीन साल में जबर्दस्त रिकार्ड रहा है. वहां जाकर अच्छा खेलना ही होगा वरना कड़े सबक सीखने को मिलेंगे.

हमें जल्दी से हालात के अनुकूल ढलना होगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से हराया और आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत हासिल कर ली.

Advertisement

न्यूजीलैंड की टीम के नौ सदस्य आज रवाना हो गए जबकि बाकी छह का चयन भारत दौरे पर गई न्यूजीलैंड ए टीम में से होगा. कोच माइक हेसन ने कहा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि ए टीम पहले से वहां मौजूद है और हालात के अनुरूप ढल चुकी है.'

माइक हेसन ने कहा, 'कप्तान केन विलियमसन समेत सीनियर खिलाड़ियों को चुनौती का डटकर सामना करना होगा.'

उन्होंने कहा, ' भारत के खिलाफ मैचों में ओस की भूमिका होगी, हालात बिल्कुल अलग होंगे और कई चुनौतियों होंगी. हमारे सीनियर खिलाड़ियों को अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना होगा.

Advertisement
Advertisement