scorecardresearch
 

माइकल वॉन के इस ट्वीट पर भड़के भारतीय फैंस, दिया करारा जवाब

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत में अपनी यात्रा के दौरान देश की सड़कों को लेकर ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Advertisement
X
Michael Vaughan
Michael Vaughan

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत में अपनी यात्रा के दौरान देश की सड़कों को लेकर ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

वॉन ने ट्वीट किया, 'मुझे भारत में यात्रा करना बहुत पसंद है. इस सुबह अभी तक हमने सड़कों के बीच में हाथी, गाय, ऊट, भेड़, बकरी और सूअर देखे हैं.' प्रशंसकों को वॉन का यह ट्वीट अपमानजनक लगा और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

एक प्रशंसक ने वॉन को ट्वीट करके जवाब दिया, 'विश्व कप और एशेज के लिए टीम का चयन करने पर ध्यान दें. सुना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सही सयम पर फॉर्म में वापस आ गई है.'

दूसरे प्रशंसक ने लिखा, 'हम आपकी भावनाओं का समझते हैं क्योंकि इंग्लैंड में आपको सिर्फ सुअर ही दिखते हैं. थोड़ी वेरायटी सही होती है क्यों?' वॉन फिलहाल, भारत में रहकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement