scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्लार्क

दाईं हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने ये माना है कि वह शायद 14 फरवरी तक फिट नहीं पाएंगे जब सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)
माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)

दाईं हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने ये माना है कि वह शायद 14 फरवरी तक फिट नहीं पाएंगे जब सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा.

क्लार्क ने चैनल नाइन पर कैमेंटरी के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं पहले मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जाऊंगा लेकिन मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर मैं विश्व कप के अधिकांश हिस्से के लिए फिट और उपलब्ध रहूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विश्व कप के लिए चुने जाने वाले 15 खिलाड़ियों के साथ यह फायदा है कि अगर आप फिट नहीं हो तो आपको टूर्नामेंट से बाहर करके आपकी जगह किसी और को लाया जा सकता है. मुझे लगता है कि चयनकर्ता मुझे यह मौका देंगे.’

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement