scorecardresearch
 

बिग बैश लीग में खेलेंगे माइकल क्लार्क, करेंगे मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने बिग बैश लीग में खेलने का फैसला किया है. वो अगले दो सत्र में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान होंगे.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने बिग बैश लीग में खेलने का फैसला किया है. वो अगले दो सत्र में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान होंगे.

गौरतलब है कि माइकल क्लार्क ने पिछले तीन सालों से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. इसके साथ ही वो बिग बैश लीग में भी पहली बार खेलेंगे.

क्लार्क के बिग बैश लीग में खेलने की घोषणा शुक्रवार को उसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर की गई जहां उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. वह क्लार्क का आखिरी वनडे मैच था.

34 वर्षीय क्लार्क ने आखिरी टी20 मैच आईपीएल 2012 में पुणे वारियर्स के लिए खेला था. उन्होंने 2010 में आखिरी बार किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में शिरकत की थी. क्लार्क के अलावा मेलबर्न टीम के लिए इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी खेलेंगे.

क्लार्क से पहले मेलबर्न की कप्तानी कैमरून व्हाइट के हाथों में थी जो अब मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगे. यह भी तय किया गया है कि टेस्ट क्रिकेट में व्यस्तता की वजह से क्लार्क की गैरमौजूदगी में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी डेविड हसी के हाथों में होगी.

Advertisement

क्लार्क ने कहा, ‘मैं अपने पूरे करियर के दौरान भाग्यशाली रहा हूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट में सफलता मिली है और हाल ही में वर्ल्ड कप के रूप में अनोखा तोहफा भी. हालांकि अब तक मैंने बिग बैश लीग में किसी टीम को सफलता पाने में मदद नहीं की है. और मेलबर्न स्टार्स की टीम के लिए अगले कुछ वर्षों के लिए इस चुनौती को पाने की कोशिश करूंगा.’

क्लार्क ने आगे कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है. हमारे पास एक शानदार टीम है जो पिछले कुछ वर्षों से अच्छा कर रही है. मैं आशा करता हूं कि मेलबर्न स्टार्स खिताब जीतने में कामयाब होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हाल ही में संपन्न वर्ल्ड कप में मैंने दिखा दिया है कि इस फॉर्मेंट में अभी मैं बहुत कुछ कर सकता हूं. मुझे पहले कभी भी टी20 फॉर्मेट पर ध्यान देने का मौका नहीं मिला. मैंने टी20 के इंटरनेशनल फॉर्मेट से रिटायरमेंट इसलिए लिया था कि मैं टेस्ट और वनडे पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. अब अंतरराष्ट्रीय वनडे से रिटायरमेंट के बाद अब मैं टी20 और टेस्ट मैचों पर ध्यान दे सकूंगा.’

Advertisement
Advertisement