scorecardresearch
 

IPL-12: MI से KXIP की टक्कर, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Mumbai Indians vs Kings XI Punjab (MI vs KXIP) Live Streaming: मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच IPL सीजन 12 का 24वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Mumbai Indians vs Kings XI Punjab (MI vs KXIP) Live Streaming
Mumbai Indians vs Kings XI Punjab (MI vs KXIP) Live Streaming

मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच IPL सीजन 12 का 24वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब ने अपने आखिरी तीनों मैच घर में खेले हैं और जीत हासिल की है. दोनों टीमों के लिए यह मैच अपनी लय को बनाए रखने के लिहाज से बेहद जरूरी है. पंजाब ने सोमवार को हैदराबाद को मात देकर अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है तो वहीं मुंबई की टीम इस समय अंकतालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है.

घर में खेलने के कारण मुंबई का इस मैच में पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन मुंबई के खिलाड़ियों को पंजाब के खिलाफ एक ईकाई के तौर पर खेलना होगा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आगे से टीम का नेतृत्व करना होगा. वहीं, अगर पंजाब की बात की जाए तो उसके बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की है. वहीं वानखेड़े की विकेट पर स्ट्रोक लगाना आसान होगा. लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह दोनों वानखेड़े की विकेट पर बल्लेबाजी के लिए उतारू होंगे.

Advertisement

मैच की पूरी जानकारी

IPL 2019: MI vs KXIP के बीच मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला बुधवार (10 अप्रैल 2019) को खेला जाएगा.

IPL 2019: MI vs KXIP के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2019: MI vs KXIP के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल MI vs KXIP मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

टीमें:

पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइजेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हार्डस विल्जोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, इविन लुइस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर स्रां, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement
Advertisement