Roger Binny BCCI President: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बन गए हैं. वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे. यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया. रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं. 67 साल के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया था. ऐसे में रोजर बिन्नी को निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है.
जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया. इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया, उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया शामिल हैं.
83 के वर्ल्ड कप में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट
रोजर बिन्नी अपने जमाने के मिडियम पेस बॉलर रहे हैं. उन्होंने देश को 1983 में वर्ल्ड कप खिताब भी जिताया है. तब रोजर बिन्नी ने वर्ल्ड कप कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे. रोजर बिन्नी जब 20 साल के थे, तब उन्हें मुंबई के एक ट्रेनिंग कैम्प में बॉलिंग करते हुए हेमू अधिकारी ने देखा था. हेमू पूर्व ऑलराउंडर और कोच थे. तब हेमू ने रोजर बिन्नी के बॉलिंग एक्शन में कुछ खामियां देखी थीं, जिन्हें ठीक करने की कोशिश की. यह वजह भी रही कि बिन्नी इतने कामयाब हो सके.
रोजर बिन्नी को प्रकृति से प्यार है
बिन्नी को स्कूल के दिनों से मछली पकड़ना पसंद रहा है. घायल और मासूम कुत्तों को बचाना, गोल्फ खेलना, प्रकृति से प्रेम करना और खाली समय में बांदीपुर स्थित अपने खेतों पर जाकर समय बिताना बिन्नी को बेहद पसंद है. रोजर बिन्नी को कुत्तों से भी काफी लगाव है. एजीएम की मीटिंग से एक दिन पहले रोजर बिन्नी अपने खेत पर गए हुए थे. यहां एक हाथी ने उनके आम के पेड़ों को बर्बाद कर दिया था. बिन्नी उसी नुकसान का आकलन कर रहे थे.
एंग्लो-इंडियन बिन्नी का जन्म भारत में हुआ
रोजर बिन्नी का पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी (Roger Michael Humphrey Binny) है. रोजर बिन्नी के वंशज स्कॉटलैंड से भारत आए थे. बिन्नी का जन्म भारत में ही हुआ. बेंगलुरु में रहने वाले एंग्लो-इंडियन समुदाय से आने वाले रोजर बिन्नी कई पदों पर रहे हैं. रोजर एक ऑलराउंडर के साथ शानदार आउट स्विंगर गेंदबाज भी रहे हैं.

वह कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में अधिकारी, एक कोच और एक नेशनल सेलेक्टर भी रहे हैं. तीन साल पहले जब पुलिस ने स्टेट लीग में मैच फिक्सिंग का पर्दाफाश किया था. तब उन्होंने अध्यक्ष पद संभाला था. उस मामले में रोजर ने कहा कि जब मैंने पद संभाला था, उससे एक साल पहले का यह मामला था.
बेटे स्टुअर्ट के सेलेक्शन पर विवादों में आए थे रोजर
रोजर बिन्नी तीन साल तक बीसीसीआई में सेलेक्टर भी रहे हैं. उनके कार्यकाल के दौरान भी विवाद हुआ था, जब उसी दौरान उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का भारतीय टीम में सेलेक्शन हुआ. उस वक्त इस विवाद पर रोजर ने कहा था कि जब उनके बेटे का नाम सेलेक्शन के लिए आया था, तब वह मीटिंग से बाहर चले गए थे. हालांकि यह भी कहना गलत नहीं होगा कि स्टुअर्ट बिन्नी का क्रिकेटिंग करियर भी तब तक ही रहा, जब तक उनके पिता रोजर सेलेक्टर रहे. उस वक्त संदीप पाटिल चीफ सेलेक्टर थे.
रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
रोजर बिन्नी ने 1979-87 के दौरान भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. उन्होंने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. बिन्नी ने टेस्ट करियर में 3.63 के औसत से 47 विकेट लिए. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 29.35 के एवरेज से 77 विकेट दर्ज हैं. रोजर बिन्नी बल्ले से भी काफी योगदान देने में माहिर थे. उनके नाम पर टेस्ट में 830 और वनडे इंटरनेशनल में 629 रन दर्ज हैं.