EDR Vs SDS Delhi Premier League Final: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 सीजन का रोमांचक फाइनल के साथ अंत हो गया है. खिताबी मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 3 रन से शिकस्त दी. इस जीत के हीरो मयंक रावत रहे, जिन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 5 छक्के जमाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
दरअसल, मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइडर्स टीम ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए. टीम के मयंक रावत ने आखिरी ओवर में आयुष बदोनी को 5 छक्के (6,0,6,6,6,6) मारे. उन्होंने मैच में 39 गेंदों पर नाबाद 78 रन रनों की पारी खेली.
मयंक ने आखिरी ओवर में जड़े 5 छक्के
अपनी पारी में मयंक ने कुल 6 छक्के जड़े. उनके अलावा हार्दिक शर्मा ने 21 और कप्तान हिम्मत सिंह ने 20 रन बनाए. जबकि साउथ दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और राघव सिंह ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता दिग्वेश राठी को मिली.
राइडर्स टीम की पारी में मयंक रावत छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. जबकि पारी का आखिरी ओवर साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने किया. इसका फायदा मयंक ने उठाया और आखिरी ओवर में 5 छक्के जमाकर 30 रन जुटा लिए. मयंक ने पहली और आखिरी 4 गेंदों पर छक्के जमाए. दूसरी बॉल खाली रही थी.
गेंदबाजों ने दिलाया ईस्ट दिल्ली को खिताब
साउथ दिल्ली को 184 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए तेजस्वी दहिया ने 42 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. जबकि विजन पंचाल ने 25 और कुंवर बिधुरी ने 22 रन बनाए.
ईस्ट दिल्ली के गेंदबाजों ने ही टीम को मैच में वापसी कराई. सबसे ज्यादा प्रभावित रौनक वघेला और सिमरजीत सिंह ने किया, जिन्होंने 3-3 विकेट झटके. इनके अलावा मयंक रावत, हर्ष त्यागी और भगवान सिंह ने भी 1-1 विकेट झटका.
उपासना का शतक, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स महिला DPL चैम्पियन
उपासना यादव की शतकीय पारी से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने रविवार महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 10 रनों से शिकस्त देकर इस लीग का पहला खिताब अपने नाम किया.
उपासना टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. उनकी 67 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी ने टीम को तीन विकेट पर 179 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.