scorecardresearch
 

हार से निराश बांग्लादेशी कप्तान बोले- नहीं उठाया मौकों का फायदा

बांग्लादेश की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम को इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. भारत ने 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर मैच तीन विकेट से अपने नाम किया.

Advertisement
X
Mashrafe Mortaza bangladesh captain
Mashrafe Mortaza bangladesh captain

बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम शुक्रवार को एशिया कप के फाइनल में अच्छी शुरूआत को भुनाने में नाकाम रही लेकिन जिस तरह उन्होंने भारत को टक्कर दी, उस पर उन्हें फख्र है.

अहम खिलाड़ियों (तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन) के बिना फाइनल मुकाबले में उतरी बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाजों लिटन दास और मेहदी हसन ने शानदार शुरूआत दिलाई. दोनों ने 120 रन की साझेदारी की लेकिन पूरी टीम महज 222 रन पर सिमट गई.

बांग्लादेश की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम को इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. भारत ने 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर मैच तीन विकेट से अपने नाम किया.

हार के बाद उड़ा बांग्लादेश का मजाक, लोगों ने किए ये कमेंट

मुर्तजा ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों को फख्र होना चाहिए. मुझे लगता है हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है. जब भी हम ऐसे टूर्नामेंट में खेलते है तो किसी स्तर पर संघर्ष करते है. हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन उसे अच्छे स्कोर में नहीं बदल सके. मैच हमारे नियंत्रण में था, लेकिन मौके को भुना नहीं सके.’

Advertisement

मुर्तजा ने गेंदबाजी विभाग की तारीफ की लेकिन कहा कि बीच के ओवरों में अगर स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की होती तो मैच का नतीजा कुछ और होता.

जीत की उम्मीद में इस खिलाड़ी ने किया नागिन डांस, फिर हार गई टीम

उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे ऑफ स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की होती तो स्थिति कुछ और होती.’ मुर्तजा ने कहा, ‘पिछले कुछ मैचों में खराब शुरूआत के बाद भी हम 240-250 का स्कोर कर लेते थे.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की. हमें उन पर गर्व है लेकिन अब आगे बढ़ना होगा. शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) का ना होना हमारे लिए झटका था, लेकिन मुझे लगता है खिलाड़ियों ने शानदार काम किया.’

Advertisement
Advertisement