बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और दो अन्य क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए. वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के बाद कोराना वायरस की चपेट में आने वाले दूसरे बड़े क्रिकेटर हैं. पिछले हफ्ते आफरीदी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
36 साल के मुर्तजा पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर अस्वस्थ थे और शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच हुई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. वह फिलहाल अपने घर में सेल्फ-आइसोलेशन (पृथकवास) में है. बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 मैच खेलने वाले मुर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा ,‘आज मेरा कोरोना वायरस टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव रहा. सभी मेरे जल्दी ठीक होने के लिए दुआ करें.’
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान का छलका दर्द, बोले- संन्यास के लिए बोर्ड ने उकसाया
उन्होंने कहा,‘अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है. हमें और एहतियात बरतनी होगी. घरों में रहें और जरूरी नहीं होने पर बाहर नहीं निकलें. मैं घर में प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. हमें घबराने की बजाय इस बीमारी को लेकर जागरूकता पैदा करनी होगी.’
स्थानीय मीडिया के मुताबिक मुर्तजा के परिवार के कुछ सदस्य इस बीमारी से संक्रमित पाए गए थे. मुर्तजा संसद के सदस्य हैं और इस महामारी के दौरान राहत अभियान चला रहे थे.
मुर्तजा के अलावा वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई और बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बाएं हाथ के स्पिनर इस्लाम भी पॉजिटिव पाए गए जो अपने शहर नारायणगंज में राहत कार्य में लगे थे.
नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिए पदार्पण किया था, लेकिन 2006 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए. ‘द डेली स्टार’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं.
CAB ने किया स्पष्ट, स्नेहाशीष गांगुली पूरी तरह स्वस्थ, कोई बीमारी नहीं
34 साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले. पिछले महीने बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अश्फिकुर रहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. बांग्लादेश में एक लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं.
पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद आफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सरफराज की बाद में मौत हो गई थी.