scorecardresearch
 

धोनी ने किया अभ्यास, खेल सकते हैं पहला टेस्ट

दाएं अंगूठे की चोट से उबर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर जम कर अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान वह पूरी तरह सहज दिखे और ऐसे में यह संभावना है कि वह नौ दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

दाएं अंगूठे की चोट से उबर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर जम कर अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान वह पूरी तरह सहज दिखे और ऐसे में यह संभावना है कि वह नौ दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं.

इससे पहले चोट के कारण धोनी को टीम से बाहर रखने का फैसला लिया गया था. पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की कमान विराट कोहली को सौंपी गई थी. धोनी शुक्रवार को ही टीम से जुड़े और एक दिन के आराम के बाद अभ्यास के लिए उतरे. उन्होंने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और वरुण एरॉन की गेंदों पर अभ्यास किया.

शर्मा और एरॉन भी अच्छी लय में दिखे और उन्होंने कई मौकों पर बल्लेबाज शिखर धवन, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा को अपनी गेंदों से छकाया. ऑफ स्पिन गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन और कर्ण शर्मा ने भी जम कर पसीना बहाया.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement