scorecardresearch
 

टीम इंडिया के वनडे कैप्टन धोनी ने प्रवासी भारतीयों से मांगा टीम इंडिया के लिए सपोर्ट

आम तौर पर सार्वजनिक समारोहों से दूर रहने वाले भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अमेरिका दौरे पर प्रवासी भारतीयों से बातचीत की और उन्हें बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन जारी रखने को कहा.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

आम तौर पर सार्वजनिक समारोहों से दूर रहने वाले भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अमेरिका दौरे पर प्रवासी भारतीयों से बातचीत की और उन्हें बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन जारी रखने को कहा.

टीम इंडिया के लिए मांगा सपोर्ट
धोनी ने न्यूजर्सी के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के बाद कहा, 'हमारा समर्थन करते रहें. हमारे पास अच्छी टीम है. हमारी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन आप सभी की हौसलाअफजाई से हम अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे.' धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने भीम मंदिर में पूजा की. मंदिर अभी निर्माणाधीन है और इस साल के आखिर में लोगों के लिए खुलेगा.

अलग है इस बार की अमेरिका यात्रा
उन्होंने कहा कि वह जब भी अमेरिका आते हैं तो सार्वजनिक समारोहों में भाग नहीं लेते और परिवार के साथ ही वक्त बिताते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कई जगहों पर घूमा हूं. अधिकांश इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट खेलने वाले देश हैं. अमेरिका की यह यात्रा अलग थी.' उन्होंने कहा कि यह उनके लिये नया अनुभव रहा कि कैसे प्रवासी भारतीयों ने अमेरिकी संस्कृति को आत्मसात करके भी भारतीय संस्कृति का दामन नहीं छोड़ा है. धोनी ने कहा, 'यह काबिले तारीफ है. बरसों पहले अमेरिका आ बसने के बाद भी वे दो सौ फीसदी भारतीय है लेकिन उसके बावजूद अमेरिकी परंपराओं को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं. यह सभी को सीखना चाहिये.' धोनी ने पहली और दूसरी पीढी के भारतीय अमेरिकियों की भी अपने बच्चों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराने के लिये तारीफ की.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement