scorecardresearch
 

Sachin Tendulkar Fake advertisements: 'नकली व‍िज्ञापनों' पर भड़के सच‍िन तेंदुलकर, मुंबई में दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला

Sachin Tendulkar Fake Ad: सच‍िन तेंदुलकर नकली व‍िज्ञापनों पर भड़क उठे. उन्होंने इस मामले में मुंबई पुलिस को श‍िकायत दी. सच‍िन की श‍िकायत पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया. मास्टर ब्लास्टर ने इस मामले में एक ट्वीट भी किया है. जहां उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.

Advertisement
X
सच‍िन तेंदुलकर
सच‍िन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर नकली व‍िज्ञापनों पर भड़क गए हैं. दरअसल, कई व‍िज्ञापनों में उनकी आवाज, फोटो और नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसके बाद सच‍िन ने इस मामले में पुलिस कंपलेंट दी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. 

सच‍िन तेंदुलकर ने पुलिस को बताया कि उनकी आवाज, फोटो और नाम का इस्तेमाल कर लोगों को झांसा दिया जा रहा है. यह सब इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में अज्ञात लोगों के ख‍िलाफ आईपीसी की 426, 465 और 500 धारा में केस दर्ज किया है. 


सच‍िन ने ऑनलाइन इन्वायरमेंट को लेकर भी एक ट्ववीट किया था. इसमें उन्होंने लोगों को सलाह दी कि व‍िश्वसनीय प्रोडक्टस का उपयोग बेहद अहम है. 

Advertisement

क्ल‍िक करें: सूर्या ने 'नटराज स्टाइल' में जड़ा SIX, सच‍िन तेंदुलकर रह गए सन्न, VIDEO
 


सच‍िन ने एक ट्वीट किया, इसमें SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट ल‍िम‍िटेड (SRTSM) के हवाले से कई चीजें बयां की गईं. SRTSM ने इस ट्वीट में लिखा- हम कई दिन से यह बात नोटिस कर रहे हैं कि सच‍िन तेंदुलकर के नाम से अवैध तरीके से कई प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. जबकि सच‍िन का उनसे कोई वास्ता नहीं है. इस वजह से कई नागर‍िक म‍िसगाइड हो सकते हैं. वह झांसे में आकर ऐसे अवैध प्रोडक्ट खरीद भी सकते हैं. इसी के तहत हमने एक आध‍िकारिक श‍िकायत साइबर सेल डिपार्टमेंट में दर्ज करवाई है. 

इस वेबसाइट पर देखें सच‍िन किन कंपन‍ियों के साथ हैं एसोस‍िएट

इस ट्वीट में यह भी बताया गया है कि सच‍िन वर्तमान में क‍िन कंपन‍ियों और लोगों के साथ एसोस‍िएट हैं, इसकी जानकारी https://sachintendulkar.com/ पर ली जा सकती है. लोग खुद भी चेक कर सकते हैं कि सच‍िन वर्तमान में किन कंपन‍ियों के लिए विज्ञापन कर रहे हैं. SRTSM ने लोगों को सलाह दी है कि ऑनलाइन कोई भी चीज खरीदते हुए बहुत सतर्क रहें. 

 



 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement