scorecardresearch
 

VIDEO: लॉर्ड्स में एक-एक कर ऐसे धड़ाम हुए टीम इंडिया के विकेट

बारिश के कारण लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल न होने के बावजूद इंग्लैंड का तीन दिन के अंदर ही मैच जीतना उसके खिलाड़ियों के शानदार फॉर्म को दर्शाता है.

Advertisement
X
India vs England
India vs England

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को इंग्लैंड के हाथों रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन ही घुटने टेक दिए.

मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था. इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए महज तीन दिन का वक्त लिया और सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की. इंग्लैंड ने यह मैच सिर्फ 170.3 ओवरों के खेल में जीता.

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का सरेंडर चर्चा में है, जिसका एक वीडियो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम में अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक-एक कर भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए दिखाया गया है.

All 1️⃣0️⃣ wickets! Comment with your favourite... #engvind #england #india #cricket #test

Advertisement

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket) on

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट्स

1. पहला विकेट मुरली विजय: दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय खाता खोले बिना जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ को कैच दे बैठे.

2. दूसरा विकेट लोकेश राहुल: आउट ऑफ फॉर्म चल रहे लोकेश राहुल (10) भी एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार किए गए.

3. तीसरा विकेट अजिंक्य रहाणे: 35 के टीम स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (13) के रूप में भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. ब्रॉड की गेंद पर रहाणे बाहर की ओर मूव होती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में तीसरी स्लिप में कीटोन जेनिंग्स को आसान कैच दे बैठे.

4. चौथा विकेट चेतेश्वर पुजारा: चेतेश्वर पुजारा (17) स्टुअर्ड ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गए.

5. पांचवां विकेट विराट कोहली: कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 29 गेंदों पर 17 रन बनाकर ब्रॉड का शिकार बने. ब्रॉड ने उछाल लेती गेंद पर कोहली को शॉर्ट लेग पर ओलिवर पोप के हाथों कैच कराया.

6. छठा विकेट दिनेश कार्तिक:  विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खाता खोले बिना ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

Advertisement

7. सातवां विकेट हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या को वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

8. आठवां विकेट कुलदीप यादव: एंडरसन ने कुलदीप यादव को बोल्ड करके उन्हें मैच में लगातार दूसरी बार खाता खोले बिना पवेलियन भेजा.

9. नौवां विकेट मोहम्मद शमी: एंडरसन ने मोहम्मद शमी को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को नौवां झटका दिया.

10. आखिरी विकेट ईशांत शर्मा: वोक्स ने ईशांत शर्मा को लेग गली में पोप के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को जीत दिलाई.

Advertisement
Advertisement