India vs Australia 4th Test, Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ. टीम इंडिया ने चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इसी के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया है. भारत 72 साल बाद कंगारुओं के घर में घुस कर उन्हें मात देने में कामयाब रहा. सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा 'मैन ऑफ द मैच' रहे, जबकि 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी उन्हीं को मिला. पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 521 रन बनाए.
भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 72 साल में पहली बार कोई टेस्ट मैचों की सीरीज जीती है. आजादी के बाद पहली बार कोई भारतीय टीम इस देश में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है, क्योंकि जब पहली बार इन दो देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई तो मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुए थे.
Is this series triumph Virat Kohli's greatest achievement? #AUSvIND pic.twitter.com/hZAP5JjkA5
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
THANK YOU! 2-1 🇮🇳🇮🇳 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/syKRSOgaWQ
— BCCI (@BCCI) January 7, 2019
भारत ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच 31 रनों से जीता था जबकि पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराते हुए वापसी की थी, लेकिन मेलबर्न में विराट की सेना ने पलटवार करते हुए कंगारुओं को 137 रनों से मात देकर टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. सिडनी में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने पर टीम इंडिया ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत ली है.
Celebrations begin for jubilant India: https://t.co/e1QRTcvErA #AUSvIND pic.twitter.com/aKa2afk3H3
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
Aus में भारत ने रचा इतिहास, 72 साल में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज
बारिश की वजह से पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने लंच के बाद मैच ड्रॉ करने का फैसला किया जिससे भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस तरह से भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में भी सफल रहा.
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 300 रन पर आउट हो गया और उसे अपनी धरती पर पिछले 30 साल में पहली बार फॉलोऑन के लिए उतरना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रन बनाए.
A special moment for Team India #AUSvIND pic.twitter.com/1zWAwMh1LE
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
पांचवें दिन सुबह के पूरे सत्र में पिच कवर से ढकी रही. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के ऊपर काले घने बादल छाए हुए हैं और इस बीच हल्की बारिश भी हुई. रविवार भी पूरे दिन बादल छाए रहे और आज सुबह भी स्थिति नहीं बदली. खेल स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे शुरू होना था लेकिन बारिश आने से इसकी संभावना समाप्त हो गई. अंपायरों ने आखिर में स्थानीय समयानुसार दो बजकर 30 मिनट पर मैच ड्रॉ करने का फैसला किया.
Cheteshwar Pujara is the Player of the Match AND the Player of the Series! #AUSvIND pic.twitter.com/Yun0EBOgNc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
मैच के पहले दो दिन भारतीय बल्लेबाज छाए रहे. चेतेश्वर पुजारा ने 193 और ऋषभ पंत ने नाबाद 159 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक छह विकेट पर 236 रन बनाए. इसके बाद अगले दिन उसकी टीम 300 रन पर आउट हो गई. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 99 रन देकर पांच विकेट लिए.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया, लेकिन खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल भी जल्द समाप्त करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने तब बिना किसी नुकसान के छह रन बनाए थे. पुजारा ने भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सीरीज में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल हैं. उन्हें 'मैन आफ द मैच' और 'मैन आफ द सीरीज' चुना गया.