India vs Australia 2nd Test, Day 4 Live score टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई. इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया 283 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारत ने मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा कर 112 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी (24 रन) और ऋषभ पंत (9 रन) क्रीज पर हैं.
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दूसरी पारी में पांच विकेट गिरा कर उसे हार की तरफ धकेल दिया है. आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 175 रन और बनाने हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच विकेटों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए हैं. मिशेल स्टार्क के हिस्से एक विकेट आया है.
दूसरी पारी में भारत की बैटिंग
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और शून्य के स्कोर पर केएल राहुल (0) को मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर टीम इंडिया को पहला झटका दे दिया. 13 रन के स्कोर पर हेजलवुड ने चेतेश्वर पुजारा को विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों कैच आउट करा दिया और भारत को दूसरा झटका भी दे दिया.
पुजारा 4 रन बनाकर आउट हुए. पर्थ के इस नए स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया है. पिच से गेंदबाजों को असमान उछाल और मूवमेंट मिल रही है. नाथन लियोन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (17) को आउट कर तीसरा झटका दिया.
लियोन की गेंद पर कोहली स्लिप में उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे. इसके बाद मुरली विजय को नाथन लियोन ने बोल्ड कर भारत को चौथा झटका भी दे दिया. विजय ने 20 रन बनाए. हेजलवुड ने भारत को पांचवां झटका दिया, जब अजिंक्य रहाणे उनकी गेंद पर ट्रेविस हेड को कैच थमा बैठे. रहाणे 30 रन बनाकर आउट हुए.
शमी के 'छक्के' से कंगारू टीम 243 रनों पर हुई ढेर
दूसरी पारी में भारत ने मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट मिला. टीम इंडिया के लिए शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके. शमी ने 24 ओवर में 56 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए.
6 wickets for Shami. His career best figures. 3 for Bumrah and 1 for Ishant. Australia 243. India require 287 to win #AUSvIND pic.twitter.com/JPTmqtzguY
— BCCI (@BCCI) December 17, 2018
यह शमी के करियर की बेस्ट गेंदबाजी थी. शमी ने चौथी बार अपने करियर में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 39 रन पर तीन विकेट और ईशांत शर्मा ने 45 रन पर एक विकेट झटके. चौथे दिन दूसरे सत्र में शमी की घातक गेंदबाजी के सामने टीम 53 रन ही जोड़ पाई.
ख्वाजा के अलावा कप्तान टिम पेन ने (37), एरॉन फिंच ने (25), मार्कस हैरिस ने (20), शॉन मार्श ने (5), पीटर हैंडसकोंब ने (13), टेविस हेड ने (19), पैट कमिंस ने एक, मिशेल मार्श ने (14) रनों का योगदान दिया. जोश हेजलवुड (17) रन बनाकर नाबाद रहे.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उंगली में चोट की वजह से फिंच रिटायर्ड हर्ट हो गए. शमी की गेंद फिंच की उंगली पर लगी थी.
59 रन के स्कोर पर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. जब उनकी गेंद पर मार्कस हैरिस बोल्ड हो गए. हैरिस 20 रन बनाकर आउट हुए.
मोहम्मद शमी ने शॉन मार्श को पंत के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. मार्श 5 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को तीसरी सफलता ईशांत शर्मा ने दिलाई, जब पीटर हैंड्स्कॉम्ब उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. हैंड्स्कॉम्ब 13 रन बनाकर आउट हुए.
120 रन के स्कोर पर शमी ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया. जब ट्रेविस हेड उनकी गेंद पर ईशांत शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. हेड 19 रन बनाकर आउट हुए.
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और उस्मान ख्वाजा ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरने दिया. लंच के बाद मोहम्मद शमी ने पेन को पवेलियन लौटाकर उनके और ख्वाजा के बीच हुई 72 रनों की साझेदारी का अंत कर दिया.
शमी की गेंद पर विराट कोहली ने पेन का कैच लपका. इसके बाद एरॉन फिंच वापस बल्लेबाजी करने आए और उसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. मोहम्मद शमी ने फिंच को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच आउट करा दिया.
इसके बाद शमी नहीं रुके और उस्मान ख्वाजा (72) को पवेलियन लौटाकर अपने पांच विकेट पूरे किए. शमी की गेंद पर ख्वाजा ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया.
नाथन लियोन (5) को हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट कराकर मोहम्मद शमी ने अपना छठा विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट 192 के स्कोर पर गिरा था, महज 15 रन के अंदर कंगारू टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
इसके बाद मिशेल स्टार्क (14) और जोश हेजलवुड (नाबाद 17) ने आखिरी विकेट के लिए महत्वपूर्ण 36 रन जोड़े जिसकी बदौलत आस्ट्रेलिया 243 रन के स्कोर पर तक पहुंच पाई. बुमराह ने स्टार्क को बोल्ड कर मेजबान टीम को 243 रन पर ऑलआउट कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहले सेशन में 58 रन जोड़ने के बाद एक भी विकेट नहीं गंवाया था, वहीं दूसरे सेशन में उसने केवल 53 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए.
कोहली के शतक से पहली पारी में 283 तक पहुंचा भारतपहली पारी में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली के शतक के बावजूद 283 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 43 रनों की बढ़त मिली. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 123 रन की पारी खेली. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रन, ऋषभ पंत ने 36 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 24 रन बनाए.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह कोहली का छठा टेस्ट शतक है. कोहली 257 गेंदों में 123 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था.
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक पूरे किए. ब्रैडमैन ने 70 साल पहले महज 68 पारियों में 25 शतक पूरे करने का कीर्तिमान रचा था. विराट ने 127 पारियों में अपने 25 शतक पूरे किए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया.
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के तीसरे ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने अपनी एक खूबसूरत इनस्विंग गेंद पर मुरली विजय के स्टंप उड़ा दिए. मुरली विजय शून्य पर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया द्वारा सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारत को उम्मीद थी कि वह इतना जल्दी विकेट नहीं गंवाएगी, लेकिन मिशेल स्टार्क की बेहतरीन गेंद विजय का स्टंप ले उड़ी और भारत को मायूसी हाथ लगी.
लंच के बाद जोश हेजलवुड ने भारत को दूसरा झटका दिया. केएल राहुल हेजलवुड की शानदार गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. पिछली 11 टेस्ट पारियों में यह 10वां मौका है जब राहुल एलबीडब्ल्यू या बोल्ड आउट हुए हैं. राहुल सिर्फ 2 रन ही बना पाए.
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 74 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबारा. इन दोनों ने रक्षात्मक बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को बैकफुट पर भेजा.
82 रन के स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने भारत को तीसरा झटका दिया. चेतेश्वर पुजारा स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों लपके गए और 103 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
रहाणे को नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया. रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जड़ दिया. रहाणे ने 105 गेंदों में 51 रनों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है.
223 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने भारत को पांचवां झटका दिया. हनुमा विहारी हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे.
कोहली पैट कमिंस की गेंद पर पीटर हैंडसकॉम्ब के हाथों कैच आउट हुए. हालांकि उनका कैच संदेह के घेरे में था, लेकिन थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया. कोहली 257 गेंदों में 123 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था.
कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी खाता खोले बिना आउट हुए. शमी के बाद ईशांत शर्मा नाथन लियोन का तीसरा शिकार बने.
ईशांत शर्मा केवल एक रन ही बनाकर चलते बने. वह टीम के 254 के स्कोर पर आउट हुए. इस बीच ऋषभ पंत ने नाथन लियोन के खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट जरूर खेले, लेकिन वह आखिरकार लियोन का ही शिकार बने.
पंत ने 50 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन का स्कोर किया. पंत नौंवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. पंत के आउट होते ही भारत की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई.
जसप्रीत बुमराह (4) आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उमेश यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 5 विकेट लिए. मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. एरॉन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही और हरी भरी पिच पर मार्कस हैरिस (70) और एरॉन फिंच (50) ने पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े. महज दूसरा टेस्ट खेल रहे 26 साल के हैरिस ने 10 चौके लगाए. पारी के सातवें ओवर में हैरिस ने ईशांत शर्मा को दो लगातार चौके मारे.
हैरिस और फिंच की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. हैरिस ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक (90 गेंदों में) जमाया. इससे पहले एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 26-26 रनों की पारी खेली थी. पर्थ में पैदा हुए हैरिस ने नए ऑप्टस स्टेडियम में पहली फिफ्टी लगाने की उपलब्धि हासिल की.
That's Lunch on Day 1. Australia 66/0 #AUSvIND pic.twitter.com/oVWQmdEVRr
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (50 रन, 105 गेंदों में, 6 चौके) को जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू करा टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को 112 के स्कोर पर पहला झटका लगा.
BOOM strikes! Gets the 1st for #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/tYJabfWREn
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
इसके बाद उमेश यादव ने उस्मान ख्वाजा (5) को पवेलियन लौटाया, विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपका. 130 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. मार्कस हैरिस (70, 141 गेंदों में) को हनुमा विहारी ने अपनी फिरकी में फंसाया और अजिंक्य रहाणे ने कैच पकड़ा. 134 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट गंवाया.
ईशांत शर्मा ने भारत को चौथा विकेट दिलाया. पीटर हैंडस्कॉम्ब (7) को विराट कोहली ने दूसरे स्लिप पर खूबसूरती से लपका. 148 के स्कोर पर कंगारुओं ने यह विकेट गंवाया.
शॉन मार्श (45) को हनुमा विहारी ने पवेलियन की राह दिखाई. अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में कैच पकड़ा. 232 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा. मार्श और हेड ने पांचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े. 67वें ओवर में विहारी की गेंद पर पंत मार्श का आसान कैच नहीं ले पाए. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज तब 24 रन पर था.
Vihari strikes again. Picks up the wicket of Shaun Marsh.
Australia 232/5 https://t.co/kN8fhGXH6O #AUSvIND pic.twitter.com/cdJbVug4yi
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
ट्रेविस हेड (58 रन, 80 गेंदों में, 6 चौके) को ईशांत शर्मा ने मो. शमी के हाथों कैच कराया. 251 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा. हेड ने मौजूदा सीरीज में दूसरी और टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई.
कप्तान टिम पेन और पैट कमिंस के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप उमेश यादव ने तोड़ी, जब कमिंस यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. कमिंस ने 66 गेंदों में 19 रन बनाए. अगले ही ओवर में कप्तान टिम पेन को एलबीडब्ल्यू कर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया. पेन 89 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे.That's Stumps on Day 1 of the 2nd Test. Australia 277/6
Updates - https://t.co/kN8fhGXH6O #AUSvIND pic.twitter.com/gnhZ80sZVb
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
इसके बाद ईशांत शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को आउट कर. ऑस्ट्रेलिया की पारी निपटा दिया. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए. चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम एकादश में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया. भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों (ईशांत, बुमराह, शमी, उमेश) के साथ उतरी.
Australia win the toss and bat first. Umesh in for Ashwin, Vihari in for Rohit #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/OYHaub6fXG
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
ऑप्टस स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट का 117वां मैदान है. यह ऑस्ट्रेलिया का 10वां टेस्ट क्रिकेट स्टेडियम है, साथ ही पर्थ में वाका के बाद यह दूसरा स्टेडियम है.
The beautiful Perth stadium readies itself for its first Test 🤙🏻✌🏻😎 #AUSvIND pic.twitter.com/zaeIpmv67p
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
भारतीय टीम बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के मैदान पर है. भारत 2012 में भी पर्थ में केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था. तब महेंद्र सिंह धोनी ने जहीर खान, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और आर. विनय कुमार को वाका मैदान पर आजमाया था. वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ऑफ स्पिन से 7.2 ओवर किये थे और कोहली भी इसका अनुसरण कर सकते हैं.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.