विराट कोहली की शानदार पारी पर पानी फेरते हुए लेंडल सिमंस और जॉनसन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से जीत दिला दी. भारत के दिए 193 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने 51 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 83 रनों की शानदार पारी खेली. सिमंस के अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों पर 52 जबकि आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.
चार्ल्स और सिमंस की अच्छी बैटिंगनेहरा-बुमराह ने दिलाए जल्दी विकेट
दूसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक क्रिस गेल को नीची रहती फुलटॉस गेंद पर बोल्ड कर महज 6 रनों के कुल योग पर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. अभी विंडीज इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि आशीष नेहरा ने अगले ओवर की आखिरी गेंद पर मर्लन सैमुअल्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज का स्कोर 19 रनों पर दो विकेट कर दिया. गेल और सैमुअल्स के विकेट जल्दी गिरने के बाद जॉनसन चार्ल्स और लेंडल सिमंस ने अच्छी बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पारी को संभाला.
भारत ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने विराट कोहली की 47 गेंदों पर 89 रनों की बेमिसाल पारी और रोहित शर्मा की दिलाई आतिशी शुरुआत की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 43 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 40 रनों की पारियां खेली.
वानखेड़े ने देखा तूफानी विराट
रहाणे जब आउट हुए उस वक्त विराट कोहली 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन रहाणे के आउट होने के बाद मानों कोहली ने अपनी पारी तीसरे गियर से सीधे छठें गियर में डाल दी. कोहली ने अपनी अंतिम 18 गेंदों पर 48 रन धुनते हुए कप्तान धोनी के साथ 27 गेंदों पर ही 64 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को दो विकेट के नुकसान पर 192 रनों के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया.
रहाणे ने खेली ठोस पारी
विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी करने के बाद आउट हुए अजिंक्य रहाणे. 35 गेंदों पर 40 रन बनाने वाले रहाणे को रसेल की गेंद पर ब्रावो ने कैच लपककर किया आउट. 15.3 ओवरों में 128 के स्कोर पर गिरा भारत का दूसरा विकेट.
टीम इंडिया ने की जबरदस्त शुरुआत
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत की. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले 6 ओवरों में 55 रन जोड़ डाले. रोहित और रहाणे ने मिलकर पहले 7.2 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी की. इसी स्कोर पर स्पिनर सैमुअल बद्री ने रोहित को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहला झटका दिया. 31 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए रोहित.
इससे पहले इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था. टीम इंडिया ने इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरते हुए चोटिल युवराज सिंह की जगह मनीष पांडेय जबकि शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया था.
BCCI ने चार तस्वीरें ट्वीट कीं
मैच शुरू होने से ठीक पहले बीसीसीआई ने कई ट्वीट किए. पहले ट्वीट में वानखेड़े की पिच की तस्वीर ट्वीट की गई.
#WT20: Here's how the pitch is looking for the 2nd semi-final between #Ind and #WI pic.twitter.com/0rs5dftsiD
— BCCI (@BCCI) March 31, 2016
इसके बाद @BCCI ने ट्वीट किया, ‘वानखेड़े में मैच से पहले सुरेश रैना मैदान में जा रहे हैं.’
#WT20: #Ind's @ImRaina enters the Wankhede ground ahead of the Semi-final 2 pic.twitter.com/B0PBd2ibwO
— BCCI (@BCCI) March 31, 2016
इसके बाद एक और ट्वीट आया जिसमें कप्तान धोनी और मनीष पांडे मैदान में जाते हुए दिख रहे हैं.
#WT20: Captain @msdhoni enters the ground with @im_manishpandey. Match starts at 7 PM IST today. pic.twitter.com/7v8VSS2V0I
— BCCI (@BCCI) March 31, 2016
इसके फौरन बाद टीम इंडिया की वो तस्वीर ट्वीट की गई जिसमें सभी प्लेयर्स एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े हैं.
#WT20: #जयहिन्द pic.twitter.com/9mk0DitoMJ
— BCCI (@BCCI) March 31, 2016