ICC की ग्लोबल पार्टनर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दिल्ली और एनसीआर में एलजी सिग्नेचर कैंपेन का आयोजन किया है. इस मौके पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे. इसका मकसद लोगों में वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह का संचार करना है. इसके तहत गुड़गांव के साइबर हब में वर्ल्ड कप ट्रॉफी प्रदर्शित की गई और विशिंग बैट भी पेश किया.
सिग्नेचर कैंपेन के नाम से मशहूर इस अभियान के तहत क्रिकेट फैन्स ट्रॉफी के पास रखे करीब 30 फुट लंबे बैट पर हस्ताक्षर करते हैं. बैट पांच शहरों से गुजरेगी और वहां के क्रिकेट प्रशंसकों को इसपर संदेश लिखने और सिग्नेचर करने का मौका मिलेगा. वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर सिटी ऑफ ज्वॉय कोलकाता से शुरू होकर हैदराबाद और मुंबई से होती हुई अब दिल्ली पहुंची है.
सिग्नेचर कैंपेन के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खिताब बचाने के लिए उतरने वाली टीम इंडिया को शुभकामनाएं भेजने का मौका है. साथ ही कंपनी लोगों को ‘बाई एंड फ्लाई’ जैसा अवसर भी मुहैया कराया है जिसके तहत लोग 8000 रुपये से अधिक का एलजी प्रॉडक्ट खरीद कर वर्ल्ड कप में जाने का अवसर पा सकते हैं.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सून क्वॉन ने कहा, ‘हम पिछले कई सालों से आईसीसी के आधिकारिक वैश्विक पार्टनर रहे हैं और एक बार फिर 2015 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. देश के पांच शहरों में आयोजित बिग बैट गतिविधि के जरिए प्रशंसकों के पास टीम तक अपनी शुभकामनाएं पहुंचाने का मौका है.’