scorecardresearch
 

कप्‍तान धोनी को रिस्पेक्ट और समय दीजिएः सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में उतर आए हैं. दादा के नाम से मशहूर गांगुली ने सोमवार को आलोचकों के निशाने पर चल रहे धोनी के लिए सम्मान की मांग करते हुए कहा कि कप्तान के रूप में वनडे में उनका बेजोड़ रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली और एम एस धोनी
सौरव गांगुली और एम एस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में उतर आए हैं. दादा के नाम से मशहूर गांगुली ने सोमवार को आलोचकों के निशाने पर चल रहे धोनी के लिए सम्मान की मांग करते हुए कहा कि कप्तान के रूप में वनडे में उनका बेजोड़ रिकॉर्ड है और उन्हें फैसला करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.

'धोनी का वनडे रिकॉर्ड शानदार'
बांग्लादेश के हाथों दूसरे वनडे में भारत की हार के बाद धोनी ने रविवार रात भावनाओं में बहकर कह दिया था कि अगर उनके कप्तानी छोड़ने से भारतीय क्रिकेट के अच्छे दिन आ जाएंगे तो वह इसके लिए तैयार हैं. गांगुली ने कहा कि किसी को भी उनकी इस बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि धोनी ने निराशा में ऐसी बात की. गांगुली ने कहा, 'उन्होंने मौके की नजाकत के मुताबिक यह बात कर दी और यह सही नहीं है. वह हार से परेशान था. उस बात को वहीं छोड़ दो. सभी को बैठकर सोचना होगा. धोनी को नीचा मत दिखाओ. उनका वनडे में शानदार रिकॉर्ड है. उन्हें सम्मान दो.'

इस पूर्व कप्तान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि धोनी को 2016 वर्ल्ड टी-20 तक कप्तान बनाए रखना चाहिए, उन्होंने कहा, 'यह किसी एक व्यक्ति का फैसला नहीं है. अभी शांति बनाए रखो. सीरीज खत्म होने दो. इस तरह के फैसले रातों रात नहीं किए जा सकते.'

Advertisement

'उसे समय मिलना चाहिए'
उन्होंने कहा, 'जो भी फैसला करें उन्हें लंबी अवधि को ध्यान में रखना होगा. वहां बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और पदाधिकारी हैं. उसे पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.' गांगुली को याद दिलाया गया कि वह बीसीसीआई की सलाहकार समिति में है और बोर्ड को इस बारे में सुझाव दे सकते हैं उन्होंने कहा, 'मुझे पक्के तौर पर पता नहीं है कि यह सलाहकार समिति का हिस्सा है.'

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement