scorecardresearch
 

कुलदीप यादव का अफ्रीका में तहलका, 24 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

वनडे सीरीज में 5-1 से भारत की फतह में कुलदीप-चहल ने कुल 33 विकेट चटकाए. सबसे बढ़कर दोनों के प्रदर्शन से मैच के नतीजे तय हुए.

Advertisement
X
कुलदीप-चहल की जोड़ी
कुलदीप-चहल की जोड़ी

साउथ अफ्रीका दौरे में भारत के दोनों कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल छा गए. इन दोनों की बदौलत भारतीय गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीकी धरती पर जादू कर दिया. वनडे सीरीज में 5-1 से भारत की फतह में इन दोनों ने कुल 33 विकेट चटकाए. सबसे बढ़कर चहल-कुलदीप के प्रदर्शन से मैच के नतीजे तय हुए.

वनडे सीरीज में चाइनामैन कुलदीप यादव 17 विकेट लेकर टॉप पर रहे, जबकि उनके दूसरे फिरकी साथी युजवेंद्र चहल के खाते में 16 विकेट आए. इसके साथ ही कुलदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह अफ्रीकी धरती पर किसी बाइलैटरल (द्विपक्षीय सीरीज) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (संयुक्त रूप से) बन गए हैं.

ये भी पढ़िए- कोहली का करिश्मा, सेंचुरियन वनडे में बनाए कई अद्भुत रिकॉर्ड

इससे पहले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज क्रेग मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के 7 मैचों में 17 विकेट निकाले थे. जबकि कुलदीप 24 साल बाद उनसे एक मैच कम खेलकर ही 17 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. युजवेंद्र चहल 16 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इन दोनों के अलावा कोई और गेंदबाज अफ्रीकी धरती पर वनडे बाइलैटरल सीरीज में 13 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है.

Advertisement

अफ्रीकी धरती पर द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले

17 विकेट - क्रेग मैथ्यूज, साउथ अफ्रीका ( विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 1994, 7 मैच)

17 विकेट - कुलदीप यादव , भारत ( विरुद्ध साउथ अफ्रीका 2018, 6 मैच)

16 विकेट - युजवेंद्र चहल , भारत ( विरुद्ध साउथ अफ्रीका 2018, 6 मैच)

Advertisement
Advertisement